5 महीने में ही महिला के गर्भ से बाहर आ गया बच्चा, 7 इंच के बच्चे को देखते ही चीख उठी मां
- FB
- TW
- Linkdin
यूके में पैदा हुए ओलिवर-कैश लोथर-रयान 23 सप्ताह और सात इंच लंबे जन्म के बाद जीवन के लिए अपनी लड़ाई जीत चुका है।
डॉक्टर्स ने ओलिवर के जन्म के बाद उसके जिन्दा रहने के मात्र 3 प्रतिशत चांस ही दिए थे। लेकिन इस बच्चे ने दो सर्जरी के बाद मौत को मात दे दी।
29 साल के ईथन रयान और 24 साल की फ्रांसिस अपने बेटे को लिटिल फाइटर बताती हैं।
पिता ईथन ने कहा कि 26 मार्च को जन्में उनके पहले बेटे की हालत ऐसी थी कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो बचेगा।
लॉकडाउन में पैदा हुआ ओलिवर मात्र 7 इंच का था। उसकी पूरी बॉडी लाल रंग की थी। हाथ और पैर काफी छोटे थे।
सबसे दुःख की बात ये रही कि जब ओलिवर का जन्म हुआ, तब वो इतना छोटा था कि उसके पेरेंट्स को भी उसे छूने की इजाजत नहीं थी।
ओलिवर के पेरेंट्स ने जन्म के 9 हफ्ते बाद उसे गोद लिया था।
ईथन का कहना है कि उसे अपने बेटे पर गर्व है। मौत को हराकर उसने बहादुरी एक परिचय दिया है।
जिस अस्पताल में ओलिवर का जन्म हुआ वहां स्ट्रिक्ट कोविड रूल्स थे। इस कारण पेरेंट्स अपने बच्चे से मिल नहीं पाए।
बता दें कि बच्चे का जन्म जितने समय में हुआ, उतने समय में यूके में अबॉर्शन की अनुमति होती है।