सोशल मीडिया पर छाईं 77 साल की दादी मां, Viral हुईं स्टाइलिश Photos
साउथ कोरिया: कहते हैं कि कई बार मजबूरियां लोगों को कुछ ऐसा करने पर मजबूर कर देती है, जिसके बारे में उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को क्या पता था कि लोगों से लिया उधार चुकाने के लिए उसे मॉडलिंग करनी पड़ेगी। और इसी से मिलेगी उसे अलग पहचान। 77 साल की चोई सून पहले एक हॉस्पिटल में काम करती थीं। लेकिन उसी दौरान उनपर भारी मुसीबत आ गई, जिसके कारण उसे कुछ लोगों से उधार लेना पड़ा। हॉस्पिटल की सैलरी से ये उधार चुका पाना नामुमकिन था। इसलिए चोई ने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाने का फैसला किया।
15

आज मॉडलिंग की दुनिया में चोई जाना-पहचाना नाम हैं।
25
उन्होंने सियोल फैशन वीक में रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोरी थी।
35
टीवी पर एक विज्ञापन देखने के दौरान चोई को मॉडलिंग का ख्याल आया था।
45
एक के बाद एक मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने के बाद आज कोई की जिंदगी काफी बदल चुकी है।
55
उनके पास अभी भी पाइप में मॉडलिंग के कई ऑफर्स हैं।
Latest Videos