- Home
- Viral
- बच्चों के बाद अब युवाओं में फैली चकते वाली ये बीमारी, कोरोना से बिल्कुल अलग हैं लक्षण, लेकिन अंजाम वही- मौत
बच्चों के बाद अब युवाओं में फैली चकते वाली ये बीमारी, कोरोना से बिल्कुल अलग हैं लक्षण, लेकिन अंजाम वही- मौत
- FB
- TW
- Linkdin
कावासाकी को SARS-CoV-2 से जोड़ा जा रहा है। कई बच्चों में पहले इस बीमारी के लक्षण देखने को मिले। पहले बच्चों में इस बीमारी को देखा जा रहा था। लेकिन अब कंफर्म हुआ है कि कई युवाओं में इस बीमारी को देखा जा रहा है। इन युवाओं की उम्र 20 के करीब बताई जा रही है।
अमेरिकी डॉक्टर्स का कहना है कि ये रहस्यमय बीमारी कोरोना से जुड़ी है। अभी तक जो भी कावासाकी के मामले सामने आए हैं, उन लोगों को काफी पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। फिर उनकी बॉडी ने वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी डेवलप कर ली।
लेकिन इसके कुछ समय बाद इनकी बॉडी में रैशेस आने लगे। जिसमें काफी जलन होती है। पहले ये सिर्फ बच्चों में देखने को मिलती थी। लेकिन अब युवाओं में इसके काफी मामले बढ़े हैं।
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबकि, अभी सैन डिएगो और न्यूयॉर्क में इस वायरस के मामले काफी बढ़ गए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, कावासाकी कोरोना के खिलाफ बॉडी का एक इम्यून रेस्पोंस है।
अमेरिकी डॉक्टर्स के मुताबिक, युवाओं में कावासाकी ना सिर्फ स्किन में रैशेस बल्कि लंग्स पर भी काफी बुरा प्रभाव छोड़ रहा है। अभी इसकी चपेट में आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ रहा है।
अभी तक कावासाकी के मामले बच्चों में देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब इस बीमारी ने युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे हैरत की बात है कि कावासाकी की वजह से कई बच्चे अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
बात अगर अमेरिका की करें, तो अभी तक यहां कावासाकी के 100 से अधिक मामले रिपोर्ट किये जा चुके हैं। पहले इनमें बच्चे शामिल थे, अब युवाओं में भी इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।