- Home
- Viral
- Live देखें कैसे हुआ 196 किलो के गोरिला का कोरोना टेस्ट, 8 लोगों ने मिलकर नाक में डाली इतनी मोटी पाइप
Live देखें कैसे हुआ 196 किलो के गोरिला का कोरोना टेस्ट, 8 लोगों ने मिलकर नाक में डाली इतनी मोटी पाइप
- FB
- TW
- Linkdin
मियामी के चिड़ियाघर में रहने वाले इस गोरिला का नाम शांगो है। शांगो का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
31 साल के शांगो की तबियत अपने छोटे भाई 26 साल के बार्नी से लड़ाई के बाद खराब हो गई थी। वो घायल हो गया था। साथ ही उसे फीवर भी हो गया था।
गोरिला का स्वैब लेते मेडिकल एक्सपर्ट्स। इस दौरान शांगो को बेहोश कर दिया गया था।
स्वैब को निकालकर ट्यूब में भरते मेडिकल एक्सपर्ट्स। बाद में जब जांच की गई तो शांगो की रिपोर्ट निगेटिव आई।
इस दौरान शांगो के कई और टेस्ट भी किये गए। इसमें टीबी भी शामिल है। हालांकि, साडी ही रिपोर्ट्स निगेटिव आई।
भाई से लड़ाई के दौरान शांगो घायल हो गया था। उसके हाथ में चोट आ गई थी। इसका भी इलाज किया गया।
ऑपरेशन थियेटर में कुछ इस तरह शांगो का घंटों परिक्षण हुआ।
इस दौरान शांगो के लंग्स की भी जांच की गई। जहां-जहां चोट लगी थी, उसे सिला गया।
शांगो के मुंह के अंदर की पूरी जांच की गई। उसके लार का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया।
शांगो का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। डॉक्टर्स कोरोना का एक भी सिम्प्टम मिस नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कर तरह से शांगो की जांच की।
बता दें कि ऐसे कुछ मामले सामने आए जहां जानवरों में भी कोरोना देखने को मिला। ऐसे में ज़ू वाले शांगो के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे।