- Home
- Viral
- खाने से लेकर टॉयलेट जाने तक में लेता है दूसरों की मदद, लेकिन एडल्ट इंडस्ट्री में शख्स ने जमाई धाक
खाने से लेकर टॉयलेट जाने तक में लेता है दूसरों की मदद, लेकिन एडल्ट इंडस्ट्री में शख्स ने जमाई धाक
हटके डेस्क: 35 साल के एंड्र्यू गुर्जा डिसेबल्ड लोगों के अंदर कॉन्फिडेंस भरने के लिए अपनी कहानी शेयर कर रहे हैं। एंड्र्यू एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से वो अपने खाने से लेकर कपड़े चेंज करने और टॉयलेट तक जाने के लिए दूसरों पर निर्भर करते हैं। लेकिन उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। वो अब लोगों के साथ अपनी कहानी शेयर कर रहे हैं।
17

35 साल के एंड्र्यू स्पास्टिक क्वाड्रिप्लेजिक सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं।
27
इसमें इंसान के कमर के नीचे की बॉडी काम नहीं कर पाती।
37
एंड्र्यू गे पोर्न इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं।
47
उनका कहना है कि वो लोगों को ये दिखाना चाहते थे कि डिसएब्लड लोग भी सेक्सी हो सकते हैं।
57
एंड्र्यू अपनी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग अपने घर पर करते हैं। उनके मुताबिक, इससे उन्हें काफी कॉन्फिडेंट फील होता है।
67
उनका कहना है कि लोगों को ऐसा लगता है कि दिव्यांग लोग सेक्स और रोमांस से दूर रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। वो भी रोमांस करते हैं।
77
उन्होंने ट्विटर पर #DisabledPeopleAreHot नाम से अभियान भी चलाया, जिसके तहत उन्होंने अपने जैसे लोगों को अपनी कहानियां शेयर करने को प्रभावित किया।
Latest Videos