- Home
- Viral
- कंफर्म: कोरोना के बीच अंतरिक्ष में बना एक नया ग्रह, पृथ्वी से कुछ दूर बन चुकी है दूसरी दुनिया
कंफर्म: कोरोना के बीच अंतरिक्ष में बना एक नया ग्रह, पृथ्वी से कुछ दूर बन चुकी है दूसरी दुनिया
- FB
- TW
- Linkdin
खगोलविदों का मानना है कि उन्होंने किसी दूर के तारे के आसपास पैदा होने वाले नए ग्रह का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण पाया है। साथ ही इस नए ग्रह में काफी ट्विस्ट्स भी हैं।
फ्रांस के पीएसएल यूनिवर्सिटी की एक टीम ने, पृथ्वी से लगभग 520 प्रकाश वर्ष दूर, AB Aurigae के चारों ओर धूल और गैस के घने डिस्क की खोज की।
चिली के यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी में मौजूद बहुत बड़े टेलीस्कोप (वीएलटी) का उपयोग करते हुए शोधकर्ताओं ने केंद्र के पास ट्विस्ट के साथ इस ग्रह की खोज की।
टीम का कहना है कि यह 'ट्विस्ट' गैस और धूल के कारण होने की संभावना है क्योंकि एक नई दुनिया बनने लगी है - पहली बार ग्रह को बनते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
डॉ एंथनी बोकालेति, जिन्होंने कई तारों का फॉर्मेशन देखा है उन्होंने कहा कि हमने हजारों एक्सोप्लैनेट्स को देखा है, लेकिन वे कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बहुत कम जाना जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ये जो नया ग्रह बन रहा है, उसे काफी करीब से देखने का मौक़ा मिल रहा है। शायद इस ग्रह के निर्माण के बाद हम जान पाएं कि पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ था।
अभी तक खगोलविद ग्रहों के इन ट्विस्ट्स को देखने में असमर्थ थे - इसलिए यह नया ग्रह विज्ञान के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
टीम ने वीएलटी के स्फियर उपकरण से इस नए ग्रह की तस्वीरें ली - जिसमें ग्रह के आसपास एक रिंग देखा गया। ये रिंग धूल की वजह से होने की संभावना है।