गर्भवती मां की हुई मौत तो पेट में छटपटाने लगा बच्चा, अचानक गर्भ से बाहर निकाल दिए हाथ
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीरें न्यू साउथ वेल्स से सामने आई है, जहां बूंदाणूं में एक एनिमल रेसक्यूआर ने मरी हुई वॉम्बट के गर्भ से बच्चे को निकाला।
ये बच्चा मां की मौत के बाद उसके पाउच में फंसा रह गया था। वॉम्बट को सड़क पार करते समय एक गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी थी।
तभी वहां से गुजर रहे 59 साल के जॉन करेइटों की नजर वॉम्बट की लाश पर पड़ी। वो उसके नजदीक गया तो देखा कि उसके पेट में हलचल दिखी।
अचानक वॉम्बट के गर्भ से एक हाथ बाहर निकला। तब पता चला कि मादा वॉम्बट गर्भवती थी। मरने के बाद बच्चा गर्भ से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
शख्स ने उसका दिख रहा हाथ पकड़ा और उसे खींचकर गर्भ से बाहर निकाल दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जब शख्स ने गर्भ से झांकते बच्चे का हाथ देखा तो तुरंत उसे बाहर खींचा। इसके बाद बच्चे को पोछकर अच्छे से कपड़े में लपेटा और अब उसकी देखभाल कर रहा।