20 लाख खर्च कर खुद को जीती-जागती पेंटिंग बना चुकी है महिला, बॉडी देखकर लोग मारते हैं ताने
- FB
- TW
- Linkdin
बेथनी ने अभी तक 20 लाख रुपए अपने टैटूज पर खर्च कर दिए हैं। उसका कहना है कि जितने ज्यादा टैटू वो बनवाती है उसका कॉन्फिडेंस उतना ज्यादा बढ़ता जाता है।
बेथनी ने अपनी जिंदगी का सबसे पहला टैटू 18 ने साल की उम्र में बनवाया था। उसका पहला टैटू उसके पेट डॉग से रिलेटेड था। उसे बेथनी ने अपने रिबकेज में बनवाया था।
अब 26 की हो चुकी बेथनी की बॉडी के हर हिस्से में टैटू बना हुआ है। टैटू के साथ ही उसने अपनी बॉडी में 15 जगह पियर्सिंग करवा रखा है। इसमें 7 कानों में और बाकी जीभ पर है।
पूरी बॉडी में टैटू बनवाने के लिए बेथनी ने कुल 20 लाख रुपए खर्च किये हैं। साथ ही इसमें 120 घंटे लगे थे। अपने टैटूज से कॉंफिडेंट फील करने वाली बेथनी को अब लोगों के काफी ताने सुनने पड़ रहे हैं।
कई लोगों ने बेथनी को टैटूज की वजह से ट्रोल किया। लेकिन बेथनी का कहना है कि उसे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी बॉडी के लिए काफी सिक्योर है और आगे भी कई टैटूज बनवाएंगी।
हालांकि,अब उनकी बॉडी में इसके लिए जगह ही बाकी नहीं है। बेथनी की पूरी बॉडी ही टैटू से भर गई है। अब सिर्फ उनका चेहरा ही बचा है जिसमें टैटू नहीं है।