बहन ने भाई के लिए बनाया मुर्गा-भात, चाक़ू से काटते ही शख्स ने लोगों को दिखाई खौफनाक असलियत
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया यूजर को तस्वीर देख किसी निष्कर्ष पर ना पहुँचने का उदाहरण दिया है @Aidan_langton ने। उसने अपनी बहन द्वारा बनाए चिकन करी और राइस की तस्वीर के जरिये सबको असलियत दिखाई।
शख्स के पोस्ट के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। दरअसल, @Aidan_langton ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बहन के हाथों बने खाने की एक फोटो पोस्ट की। फोटो काफी आकर्षक नजर आ रही थी।
इस फोटो को शख्स की बहन ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया था। साथ ही लिखा था कि वो कुकिंग में प्रो हो चुकी है। उसने बेहतरीन डिश बनाई और अपनी फैमिली को खिलाया।
लेकिन इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद ही उसके भाई ने दूसरी फोटो शेयर की। उसमें जब शख्स ने चिकन को चाक़ू से काटा, तो वो अंदर से बिलकुल कच्चा निकला। शख्स ने लिखा कि उसे खाने के बाद उसकी मौत हो सकती थी।
इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने इस मामले पर चुटकी ली। एक शख्स ने लिखा कि कोई इतना कच्चा खाना कैसे बना सकता है? साथ ही एक ने लिखा कि अभी ये चिकन जिंदा हो जाएगा।
@Aidan_langton ने अपनी बहन के बनाए डिश की असलियत दिखाते हुए पोस्ट में उसे भी टैग कर दिया। ट्विटर पर शख्स की बहन @georgialangton_ नाम से मौजूद है। अभी तक इस पोस्ट पर पचास हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
अपनी बनाई डिश की किरकिरी होते देख लड़की ने लिखा कि ऐसा गलती से हो गया। वरना वो है काफी अच्छी कुक। साथ ही उसने कच्चा मांस खिलाकर भाई द्वारा जान लेने के इल्जाम के लिए भी सॉरी कहा।
लोगों ने @georgialangton_ का जमकर मजाक उड़ाया। एक शख्स ने लिखा कि चिकन इतना कच्चा है कि वो चावल खाता नजर आ रहा है। फिलहाल ये पोस्ट वायरल हो रहा है।