- Home
- Viral
- इस गरीब देश के राष्ट्रपति की कोरोना से मौत, जान बचाने के लिए जुगाड़ नहीं कर पाए 1 भी वेंटिलेटर
इस गरीब देश के राष्ट्रपति की कोरोना से मौत, जान बचाने के लिए जुगाड़ नहीं कर पाए 1 भी वेंटिलेटर
- FB
- TW
- Linkdin
बुरुंडी के राष्ट्रपति पिअर नकुरुनजीजा की मौत कोविड 19 से हो गई। उनकी मौत की वजह अस्पताल के मेडिक्स ने क्लियर की। जहां दिनों तक ट्रीटमेंट चलने के बाद उन्होंने जान गंवा दी।
लेकिन जैसे ही ये बात सामने आई, सरकार इसकी वजह को झुठलाने में जुट गई। सरकार का कहना है कि राष्ट्रपति की मौत हार्ट अटैक से हुई है, ना कि कोरोना से।
नकुरुनजीजा को बुरुंडी के करुसि अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
अस्पताल में सिर्फ 1 ही वेंटिलेटर था। वो भी राष्ट्रपति को नहीं मिल पाया और आखिरकार 8 जून को उनकी मौत हो गई।
नकुरुनजीजा की पत्नी को इलाज के लिए 30 मई को केन्या ले जाया गया है। जहां से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें कोरोना है तो नकुरुनजीजा भी संक्रमित हो सकते हैं। इसके बाद अब उनकी मौत ने कोरोना को कंफर्म कर दिया है।
बता दें कि नकुरुनजीजा पिछले 15 साल से देश के राष्ट्रपति थे। वो इस साल अगस्त में अपने पद से हटने वाले थे। 2005 में जब उन्होंने सत्ता संभाली तब से गृह युद्ध में उन्होंने 3 लाख नागरिकों की मौत अपनी आखों से देखी थी। अपने शासनकाल में भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
इस मौत के बाद नकुरुनजीजा दुनिया के पहले बड़े नेता बन गए हैं, जिसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है। अब देश में शोक की लहर है। साथ ही देश में एक हफ्ते का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
बता दें कि बुरुंडी में अभी तक कोरोना के कुल 94 एक्टिव केस हैं और सिर्फ एक मौत हुई है। वो भी देश के राष्ट्रपति की।