चीन ने 10 दिन में बना डाला 1 हजार बेड वाला हॉस्पिटल, अंदर से दिखता है ऐसा
| Published : Feb 03 2020, 09:13 AM IST
चीन ने 10 दिन में बना डाला 1 हजार बेड वाला हॉस्पिटल, अंदर से दिखता है ऐसा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद प्रशासन ने एक हजार बेड वाले अस्पताल के निर्माण की बात कही थी।
210
इसे बनाने के लिए चीन के कई इंजीनियर्स एकजुट हुए।
310
हजारों-लाखों इंजीनियर और मजदूरों ने दिन-रात मेहनत कर इस अस्पताल के निर्माण का सपना सच कर दिखाया।
410
चीन ने 10 दिन में एक बड़े से जमीन के टुकड़े पर इस अस्पताल का निर्माण किया है। इसे 33 हजार 900 स्क्वायर मीटर में बनाया गया है।
510
इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
610
1 हजार बेड वाले इस अस्पताल को बनाने में 10 दिन का समय लगा। अब इसे चाइनीज मिलिट्री को सौंप दिया गया है।
710
हॉस्पिटल को बीजिंग सिहोतंगशन हॉस्पिटल के तर्ज पर बनाया गया है, जिसे 2003 में बनाया गया था, जब SARS का मामला सामने आया था। इसमें 650 लोगों की जान गई थी।
810
इस अस्पताल में उन मेडिकल स्टाफ्स को शामिल किया गया है, जिन्हें पहले भी इस तरह के वायरस से लड़ने में महारत हासिल है।
910
इस अस्पताल में सिर्फ कोरोना वायरस का शिकार हुए मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।
1010
इस हॉस्पिटल को फायर गॉड माउंटेन भी नाम दिया गया है। इसकी ओपनिंग आज हो जाएगी। अस्पताल के निर्माण के कारण चीन की काफी चर्चा हो रही है।