चीन ने किया दावा - कर लिया है कोरोना पर कंट्रोल, लेकिन सामने आ गया पड़ोसियों का झूठ
पूरी दुनिया के लिए आतंक का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर से हुई थी। चीन से ही यह बीमारी पूरी दुनिया में फैली और लाखों की संख्या में लोग इसके संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, वहीं हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना को लेकर दुनिया के ज्यादातर देशों में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए हैं। इसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही खराब पड़ रहा है। इसी बीच, चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना पर काबू पा लिया है और तेजी से हालात सामान्य होते जा रहे हैं। चीन का कहना है कि पिछले दो दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और लोग अब अपने काम पर लौटने लगे हैं। कारोबार भी पटरी पर आ रहा है। बाजार खुल रहे हैं। लेकिन चीन के इस दावे को दुनिया के कई देश सच नहीं मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि चीन ने शुरू में ही इस मामले को दुनिया से छुपाया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। यह भी कहा जा रहा है कि शुरुआत में ही जिस डॉक्टर ने इस मामले को सामने लाने की कोशिश की थी, उसे जबरन चुप करा दिया गया था। अगर चीन शुरू में ही सतर्कता बरतता तो आज ऐसे हालात नहीं बनते। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि चीन का यह कहना गलत है कि कोरोना को लेकर वहां हालात सामान्य हो गए हैं। तस्वीरों में देखें चीन में कोराना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin