चीन ने किया दावा - कर लिया है कोरोना पर कंट्रोल, लेकिन सामने आ गया पड़ोसियों का झूठ
| Published : Mar 21 2020, 11:32 AM IST / Updated: Mar 21 2020, 04:54 PM IST
चीन ने किया दावा - कर लिया है कोरोना पर कंट्रोल, लेकिन सामने आ गया पड़ोसियों का झूठ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चीन में कोरोना का आंतक कम नहीं हुआ है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग चीन में ही इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और मौतें भी सबसे ज्यादा वहीं हुई हैं। अभी भी वहां इसका खतरा टला नहीं है।
210
चीन के वुहान में एम्बुलेंस के साथ खड़े हेल्थ वर्कर्स। अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अस्पतालों में ले जाए जा रहे हैं।
310
चीन के एक शहर में खाली पड़ी सड़क पर एक मेडिकल वाहन स्प्रे करता जा रहा है।
410
चीन के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती एक कोरोना संक्रमित शख्स। डॉक्टर उसे कोई रिपोर्ट दिखा रहे हैं।
510
चीन के शहरों में अभी भी बहुत कम लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। जिन्हें निकलना जरूरी होता है, उन्हें कुछ इस तरह से सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ते हैं।
610
चीन के एक अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीज को भर्ती करने के लिए ले जाते हेल्थ वर्कर्स।
710
कोरोना से संक्रमित एक मरीज की चिकित्सा में लगा डॉक्टर। अभी भी चीन के अस्पताल कोरोना के मरीजों से भरे पड़े हैं।
810
चीन में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना और कोरोना से बचाव के लिए दूसरे सुरक्षा उपाय अपनाना जरूरी है।
910
कोरोना संक्रमित एक मरीज को हेल्थ वर्कर्स स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जा रहे हैं।
1010
संक्रमण से बचाव के लिए दवा का स्प्रे करता एक हेल्थ वर्कर।