- Home
- Viral
- चीन का वो मार्केट, जहां खौलते पाने में उबाल रहे हैं कुत्तों को, फिर तंदूर में पका कर बेच रहे मीट
चीन का वो मार्केट, जहां खौलते पाने में उबाल रहे हैं कुत्तों को, फिर तंदूर में पका कर बेच रहे मीट
चीन: कोविड 19 कोरोनावायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। दुनिया के कई देशों में इसके संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। जबकि हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस का इलाज अभी तक नहीं मिला है। लेकिन इतना साफ़ हो गया है कि ये वायरस इंसानों में जानवरों के मांस से फैला है। खासकर सांप और चमगादड़ के मांस से। इसके बाद चीन में इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई। लेकिन अभी भी वहां चोरी-छिपे इन जानवरों का मांस खा रहे हैं।
| Published : Feb 13 2020, 10:09 AM IST
चीन का वो मार्केट, जहां खौलते पाने में उबाल रहे हैं कुत्तों को, फिर तंदूर में पका कर बेच रहे मीट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
कोरोनावायरस के आतंक के बीच लोग इस संक्रमण से बचने के लिए तमाम तरीके अपना रहे हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो इस संक्रमण की भयावहता हो नहीं समझ पा रहे हैं।
211
हाल ही में चीन के गुआंग्सी प्रांत के यूलिन शहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया।
311
वायरस के आतंक के बीच यहां अभी भी कुत्तों को उबाल कर बेचा जा रहा है। इन तस्वीरों को देख रूह कांप जाए।
411
यहां मार्केट में सरेआम कुत्तों को उबाल कर उनका मीट भून कर लोगों के बीच सर्व किया जा रहा है।
511
ना सिर्फ यहां मीट बेचा जाता है बल्कि छोटे कुत्तों को लोग खरीद कर घर भी ले जाते हैं ताकि उन्हें घर पर पका सकें।
611
बता दें कि चीन के अजीबोगरीब खाने के शौक के कारण दुनियाभर में उसका विरोध हो रहा है। अब लंदन में एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसका नाम नो टू डॉग मीट रखा गया है।
711
इसमें चीन में कुत्तों की हत्या कर उसका मीट बेचने को लेकर कड़े नियम बनाने की मांग की जा रही है।
811
बता दें कि चीन में लोग कुत्ते, बिल्ली, सांप, और अन्य कई जानवरों का मांस खाते हैं। इस बार कोरोनावायरस का कहर भी भी इन जानवरों की तरफ से ही फैला है।
911
युलिन के इस मार्केट में पकड़े गए कुत्तों को लाया जाता है। इसके बाद उन्हें बेरहमी से खौलते पानी में डालकर मार दिया जाता है।
1011
कोरोनावायरस के बाद भी अभी चीन में कई लोग कुत्ते का मीट खरीद रहे हैं।
1111
कुछ तो बच्चों को खरीद कर कुछ दिन पालते हैं और फिर बड़ा होने पर उसे काटकर खा जाते हैं।