पूरी दुनिया में कोरोना फैला यूं मौज-मस्ती कर रहा चीन, सस्ता मास्क पहन घूमने निकले लोग
हटके डेस्क: कोरोना ने दुनिया को थाम दिया। लगभग हर देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इस समय दुनिया में कोरोना के 13 लाख से अधिक संक्रमित मरीज मौजूद हैं। इनमें मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ये वायरस चीन से दुनिया में फैला। कोई इसे बायोलॉजिकल हथियार कहता है तो कोई चीन की साजिश। हालांकि, चीन ने अभी तक ये बात कन्फर्म नहीं बताई कि आखिर ये वायरस दुनिया में कैसे फैला। इस बीच चीन में हालत सुधर गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। ऐसा जनवरी के बाद पहली बार हुआ। अब चीन से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इसमें चीन के लोग आराम से मात्र सर्जिकल मास्क पहन टूरिस्ट प्लेस पर घूमने निकले। जहां चीन ने इससे कोरोना दुबारा फैलने की आशंका जताई है, वहीं वर्ल्ड मीडिया ने इसपर हैरानी जताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया को कोरोना से खौफ है, तो भला चीन के लोग इतने बेपरवाह होकर घूमने कैसे निकल रहे हैं?
110

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई। चीन ने दुनिया को बताया कि मीट मार्केट से ये चमगादड़ या सांप के मांस से ये वायरस इंसानों तक फैला। लेकिन दुनिया को इसपर यकीन नहीं है।
210
पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने के बाद अब चीन में हालात सुधरने लगे हैं। यहां लॉकडाउन हटा दिया गया है। लोग सड़कों पर निकल रहे हैं।
310
इस बीच अब चीन के पर्यटक स्थलों को भी खोल दिया गया है। चीन में वायरस का कहर कम हो गया है।
410
चीन में वीकेंड्स में लोग झुंड में घूमने निकले। चीन के अन्हुई प्रांत में पहाड़ पर बने पार्क में एक साथ हजारों लोग इक्कठा हुए।
510
पार्क में आए सभी लोग मात्र सर्जिकल मास्क लगाए थे। ऐसे में सभी को हैरानी है कि जब सारे देशों में इस वायरस ने आतंक मचाया हुआ है, ऐसे में चीन के लोग इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं।
610
तस्वीर के बाहर आने के बाद चीन के कहा कि उन्हें डर है कि ऐसे कोरोना फिर फ़ैल जाएगा। इसलिए अगर ऐसे ही भीड़ बढ़ी, तो पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया जाएगा।
710
अभी चीन ने अपने पर्यटन स्थलों को खोलकर ऐलान किया है कि हर दिन यहां मात्र 20 हजार पर्यटक आने के इजाजत है। लेकिन लॉकडाउन हटाने के बाद अचानक ही काफी भीड़ उमड़ गई।
810
अब चीन में जिंदगी नॉर्मल हो रही है। पिछले 24 घंटे में चीन से किसी के मौत की खबर नहीं है। ऐसे में अब लोगों ने फिर से दुकानें खोल दी हैं।
910
चीन ने जहां इससे दुबारा कोरोना फैलने की आशंका जताई है वहीं कई लोग इसे चीन के धोखे का खुलासा बता रहे हैं।
1010
कई लोगों का कहना है कि चीन के पास कोरोना की दवाई है। उसने देश में इसका प्रयोग किया है। लेकिन वायरस को दुनिया में फैलाकर मरने के लिए छोड़ दिया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos