चीन में महिलाओं को जबरदस्ती खिलाई जा रही गर्भनिरोधक गोलियां, मुंडवाया जा रहा है सिर
| Published : Mar 09 2020, 11:28 AM IST
चीन में महिलाओं को जबरदस्ती खिलाई जा रही गर्भनिरोधक गोलियां, मुंडवाया जा रहा है सिर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चीन में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया है। यहां अस्पतालों में मरीजों की इतनी संख्या बढ़ गई है कि अब जगह की कमी सी हो गई है।
210
चीन में मरीजों के लिए डॉक्टर्स की भी कमी हो गई है। ऐसे में वहां जितने भी स्वास्थ्यकर्मी हैं, सभी को कई-कई दिनों तक लगातार काम करना पड़ रहा है।
310
ऐसे में चीनी सरकार ने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक फैसला लिया है, जिससे महिला स्वास्थ्यकर्मियों में काफी नाराजगी है।
410
चीन में कोरोना वायरस के कारण महिलाओं को माहवारी संबंधी उत्पाद नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही उन्हें दिया जाने वाला सुरक्षा सूट भी काफी खराब फिटिंग का है।
510
कई महिला स्वास्थ्यकर्मियों के बाल मुंडवाए जा रहे हैं। ताकि काम करते हुए उन्हें समस्या ना हो।
610
चीन की सरकार जबरदस्ती महिला स्वास्थ्यकर्मियों को पीरियड्स टालने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां खिला रही है।
710
वायरस से बचाव के लिए जो सूट इन महिलाओं को पहनाया जा रहा है, उसमें खाना-पीना काफी मुश्किल है। ऐसे में पीरियड्स के दौरान पैड बदलने की नौबत काफी मुश्किल होती है।
810
कई-कई घंटों तक पैड ना बदलने के कारण उन्हें इंफेक्शन ही हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद वो मरीजों के इलाज में लगी हुई हैं।
910
साथ ही, चीन में स्वास्थ्यकर्मियों को टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी रोका जा रहा है। ताकि उनका सूट खराब ना हो।
1010
इस भेदभाव के कारण चीन में महिलाएं सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही हैं।