- Home
- Viral
- मैं अपने परिवार में फैला दूंगा कोरोना- ये बोलते हुए नदी में कूद गया शख्स, चौंकाने वाली थी रिपोर्ट
मैं अपने परिवार में फैला दूंगा कोरोना- ये बोलते हुए नदी में कूद गया शख्स, चौंकाने वाली थी रिपोर्ट
हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस वायरस के कारण अभी तक दुनिया में संक्रमितों की संख्या 89 लाख 15 हजार के पार हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 4 लाख 67 हजार पहुंचने वाला है। इस वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी तक दुनियाभर में कुल 47 लाख 38 हजार मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे मामले भी सामने आए, जब संक्रमित होने के डर से ही लोग आत्महत्या करते दिखे। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया। यहां एक शख्स को डर था कि उसे कोरोना हो गया है और वो इस वायरस को अपने परिवार में फैला देगा। इस डर की वजह से उसने अपनी जिंदगी ख़त्म करने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हालांकि बाद में जो बात सामने आई, उसने उसके परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला चीन के चांगझोउ से सामने आया। यहां एक शख्स को ब्रिज से नदी में कूदते देखा गया। तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची और उसने शख्स को नदी से बाहर निकाला।
शख्स की पहचान 27 साल के मिस्टर ली के रूप में हुई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में उसे एडमिट कर उसका इलाज शुरू किया गया।
शख्स को बीते कुछ दिनों से सर्दी और खासी थी। उसने अपना चेकअप भी नहीं करवाया। उसने बिना जांच के खुद ही मान लिया कि वो कोरोना संक्रमित है।
संक्रमण के डर से मिस्टर ली ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे डर लगने लगा कि अब वो अपने परिवार को कोरोना दे देगा।
इस डर से शख्स ने ब्रिज से छलांग लगा दी। तीन दिन तक उसे आईसीयू में रखा गया, जिसके बाद अब उसकी जान खतरे से बाहर है।
इस पुरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने की बात ये रही कि शख्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। उसे कोरोना नहीं, बल्कि सीजनल फ्लू था।
छलांग लगाने से पहले मिस्टर ली एक टैक्सी में बैठे थे। ब्रिज से क्रॉस होते हुए अचानक उन्होंने टैक्सी वाले को रुकने को कहा और फिर छलांग लगा दी।