- Home
- Viral
- इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है
इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना बर्गर बनाने का यह आइडिया काफी सक्सेसफुल रहा। रेस्तरां के कस्टमर्स ने इस काफी पसंद किया और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी।
इस बर्गर को कोरोना वायरस की डिजाइन पर तैयार किया गया। इसमें बीफ के साथ और कई चीजें मिलाई गईं और इसे एवकाडो से टॉपअप किया गया। इसे ग्रीन कलर में तैयार किया गया।
कोरोना बर्गर बनाने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके नाम और डिजाइन से कस्टमर काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं।
कोरोना बर्गर तैयार करने में लगा रेस्तरां का एक स्टाफ।
कोरोना बर्गर तैयार करने के लिए पालक और दूसरी हरी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे कई तरह के सॉस के साथ कस्टमर्स को परोसा जाता है।
ग्राहक को परोसे जाने के लिए तैयार रखा गया कोरोना बर्गर। इसकी डिजाइन में ऊपर जो स्पाइक्स निकली हैं, वे बिल्कुल कोरोना वायरस से मिलती-जुलती दिखती हैं।
कोरोना बर्गर के चटपटे स्वाद की वजह से ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इसका स्वाद लेने के लिए अब रेस्तरां में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
इसे कहते हैं आइडिया। कोरोना संकट से जूझते रेस्तरां के मालिक ने कोरोना की डिजाइन पर ही बर्गर बना कर मंदी के शिकार हो रहे अपने कारोबार को बचा लिया।
कोरोना के नाम पर तरह-तरह के व्यंजन बनाने के एक्सपेरिमेंट कई जगह हुए हैं। लेकिन मेक्सिको का यह बर्गर सबसे हिट रहा है।
कस्टमर को परोसने के लिए कोरोना बर्गर को प्लेट में सजा कर ले जा रहा वेटर।
कोरोना वायरस की डिजाइन पर कुछ दूसरे देशों में भी बर्गर बनाए गए हैं।