- Home
- Viral
- इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है
इस देश में खुलेआम दुकान में परोसा जा रहा है 'कोरोना', खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, कहा- ये तो बहुत टेस्टी है
हटके डेस्क। एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इसे लेकर कई तरह के बिजनेस आइडियाज पेश कर रहे हैं। अभी हाल ही में मेक्सिको में एक रेस्तरां के मालिक ने कोरोना थीम पर बर्गर बनाया है। यह कोरोना बर्गर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मेक्सिको के टोरेन में हॉट डॉग्स झुंकोस नाम का रेस्तरां चलाने वाले रेने साउसेडो ने कोरोना महामारी के दौरान जब यह देखा कि उनके बिजनेस में मंदी आ रही है तो वे बहुत परेशान हो गए। बिजनेस में हो रहे घाटे की वजह से उन्हें अपने एक स्टाफ को हटाना भी पड़ा था। उन्होंने 3 साल पहले ही यह रेस्तरां शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बिजनेस में नई जान डालने के लिए इंटरनेट पर तरीके तलाशने शुरू किए। इसी बीच, उन्हें कोराना वायरस की तरह दिखने वाले बर्गर बनाने का आइडिया आया। उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया और बीफ, बेकन, मोजेरेला, चीज़, रेड ओनियन, पालक, टमाटर और कई तरह के सॉस से इसे तैयार किया। इस बर्गर की कीमत 4 डॉलर (करीब 302 रुपए) रखी। यह बर्गर जब रेस्तरां में बिक्री के लिए रखा गया तो ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया। इससे कमाई अच्छी-खासी होने लगी। देखें, कोरोना थीम पर बने इस बर्गर की तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना बर्गर बनाने का यह आइडिया काफी सक्सेसफुल रहा। रेस्तरां के कस्टमर्स ने इस काफी पसंद किया और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी।
इस बर्गर को कोरोना वायरस की डिजाइन पर तैयार किया गया। इसमें बीफ के साथ और कई चीजें मिलाई गईं और इसे एवकाडो से टॉपअप किया गया। इसे ग्रीन कलर में तैयार किया गया।
कोरोना बर्गर बनाने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके नाम और डिजाइन से कस्टमर काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं।
कोरोना बर्गर तैयार करने में लगा रेस्तरां का एक स्टाफ।
कोरोना बर्गर तैयार करने के लिए पालक और दूसरी हरी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे कई तरह के सॉस के साथ कस्टमर्स को परोसा जाता है।
ग्राहक को परोसे जाने के लिए तैयार रखा गया कोरोना बर्गर। इसकी डिजाइन में ऊपर जो स्पाइक्स निकली हैं, वे बिल्कुल कोरोना वायरस से मिलती-जुलती दिखती हैं।
कोरोना बर्गर के चटपटे स्वाद की वजह से ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इसका स्वाद लेने के लिए अब रेस्तरां में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
इसे कहते हैं आइडिया। कोरोना संकट से जूझते रेस्तरां के मालिक ने कोरोना की डिजाइन पर ही बर्गर बना कर मंदी के शिकार हो रहे अपने कारोबार को बचा लिया।
कोरोना के नाम पर तरह-तरह के व्यंजन बनाने के एक्सपेरिमेंट कई जगह हुए हैं। लेकिन मेक्सिको का यह बर्गर सबसे हिट रहा है।
कस्टमर को परोसने के लिए कोरोना बर्गर को प्लेट में सजा कर ले जा रहा वेटर।
कोरोना वायरस की डिजाइन पर कुछ दूसरे देशों में भी बर्गर बनाए गए हैं।