भारत में कैसे खौफनाक होता गया कोरोना वायरस, चीन और इटली में भी कुछ ऐसे ही हुआ था...
हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर आज ऐसे दुनिया पर टूट पड़ा है, जिससे कैसे बचा जाए, ये समझ नहीं आ रहा। चीन, इटली और ईरान में इस वायरस ने कहर बरपा रखा है। वहीं भारत में भी देर से घुसे इस वायरस ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस कुल 4 स्टेज में देश पर हमला करता है। भारत में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध 30 जनवरी को मिला था। इसके बाद 24 मार्च तक हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके कुल संदिग्धों की संख्या 494 है। अभी तक देश में वायरस से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में फिलहाल ये वायरस दूसरे स्टेज में है। अगर इस पर अभी काबू पा लिया गया, तो इसे रोका जा सकता है। वरना इसपर काबू पाना नामुमकिन हो जाएगा और इसके बाद देश में बिछेंगी लाशें, जैसा चीन और इटली में देखा जा रहा है। आपको बताते हैं भारत में कैसे खौफनाक होता गया कोरोना वायरस...
- FB
- TW
- Linkdin