- Home
- Viral
- कोरोना ने लगाया प्रेमियों पर ग्रहण, ना लग सकते हैं गले, ना किस, बॉर्डर पर इस तरह चुपके-चुपके मिल रहे हैं दिल
कोरोना ने लगाया प्रेमियों पर ग्रहण, ना लग सकते हैं गले, ना किस, बॉर्डर पर इस तरह चुपके-चुपके मिल रहे हैं दिल
| Published : Apr 07 2020, 12:49 PM IST
कोरोना ने लगाया प्रेमियों पर ग्रहण, ना लग सकते हैं गले, ना किस, बॉर्डर पर इस तरह चुपके-चुपके मिल रहे हैं दिल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
लेक कॉन्स्टेंस के किनारे बने एक पार्क में जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड का ये बॉर्डर है। पहले इस पार्क में दोनों देशों के लोग जाकर मिल लेते थे। लेकिन अब हालात कुछ और हैं।
29
कोरोना के कारण दोनों देशों की सीमा को सील कर दिया गया है। ऐसे में प्रेमी-प्रेमिका, दोस्त-यार भी तार के अगल-बगल खड़े होकर मिलने को मजबूर हैं।
39
कोरोना के कारण कुछ दिनों तक लोग वीडियो कॉल पर बातें करते रहे लेकिन अब उन्होंने एक-दूसरे से तार के दोनों तरफ से मिलना शुरू कर दिया है।
49
इस बॉर्डर की काफी चर्चा रही है। यहां सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद तार लगाए गए थे। लेकिन फिर इसे हटा दिया गया था। कोरोना की वजह से लोगों को तारों दूसरी तरफ खड़े होकर एक-दूसरे से मिलना पड़ रहा है।
59
इसके पहले यूरोप के लोग बिना किसी रुकावट या वीजा के स्विट्जरलैंड में जा सकते थे और वहां से लोग इधर भी आ सकते थे।
69
हालांकि स्विट्जरलैंड यूरोपियन यूनियन का हिस्सा तो नहीं है लेकिन स्विट्जरलैंड की सरकार से एक समझौते के तहत यूरोप के लोग वहां जा सकते हैं।
79
इस बॉर्डर में लोग एक-दूसरे के साथ दूर से ही बातें करते हैं। संडे को खासकर यहां लोगों की भीड़ नजर आई। साथ ही कई लोग इस दौरान बियर भी एन्जॉय करते नजर आए।
89
तरह-तरह के गिफ्ट्स एक्सचेंज करते हुए भी लोग नजर आए।इस बॉर्डर की पहले भी काफी चर्चा हुई है। जहां भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमेशा तनाव रहता है, वहीं इस बॉर्डर पर ऐसा कुछ नहीं है।
99
इस बॉर्डर पर लोग काफी आराम से नजर आते हैं।