- Home
- Viral
- कोरोना के बाद इन देशों में मनाएं FREE में छुट्टी, प्लेन से लेकर होटल का आधा किराया भी देगी सरकार
कोरोना के बाद इन देशों में मनाएं FREE में छुट्टी, प्लेन से लेकर होटल का आधा किराया भी देगी सरकार
हटके डेस्क: कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घर में रहकर अगर आप बोर हो चुके हैं और कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कुछ देशों ने फैसला किया है कि उनके देश में हॉलिडे मनाने आने पर पर्यटकों का आधा खर्चा वहां की सरकार उठाएगी। कोरोना के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगे होने के कारण इन देशों का पर्यटन रिवेन्यू पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इन देशों का मानना है कि इस तरह की स्कीम से पर्यटकों को एक बार फिर आकर्षित किया जा सकता है। आइये आपको बताते है उन देशों के बारे में जो इस महामारी के बाद अपने पर्यटकों का आधा खर्च उठाएंगे...
- FB
- TW
- Linkdin
जापान- जापान सरकार ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधा खर्चा उठाने का फैसला किया है। यहां की सरकार पर्यटकों के प्लेन का भी आधा खर्चा उठाएगी। इसके साथ ही पर्यटकों के अन्य खर्चे उठाने पर फैसला लिया गया है। जापान की टूरिज्म एजेंसी के स्पोक्सपर्सन हिरोशी तबाटा ने लोकल मीडिया को बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि सरकार इस ऑफर के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह प्लान लाई है।
जापान सरकार ने इसके लिए 12.5 बिलियन डॉलर (लगभग 9 खरब रुपये) का पैकेज घोषित किया गया है। इसके साथ सरकार पर्यटकों के अन्य खर्चे उठाने पर भी विचार कर सकती है।
मैक्सिको- मेक्सिको में भी पर्यटकों को लुभाने के लिए फ्री होटल देने की स्कीम जारी की है। वहीं कुछ होटलों ने दो नाइट चार्ज के साथ दो नाइट फ्री की भी स्कीम रखी है।
सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से देश के पर्यटन इंडस्ट्री को फायदा पहुंचेगा। साथ ही इस स्कीम से पर्यटकों को आने की उम्मीदें हैं।
बुल्गारिया- बुल्गारिय में भी टूरिस्टों के लिए बीच खोल दिए गए हैं। यहां आने का कोई चार्ज नहीं रखा गया है और लॉन्जर्स और अम्ब्रेला जैसी सुविधाएं फ्री में दी जा रहीं हैं।
टूरिस्ट्स के लिए पहले से ही खुल चुके इस देश में अन्य आकर्षक ऑफर्स के तहत पर्यटकों को लुभाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सिसली- सिसली इटली के दक्षिण में पड़ता है। वैसे तो यह देश पुराने समय में माफियाओं के नाम से फेमस था लेकिन इसमें कई म्यूजियम और अच्छी जगहें हैं जहां घूमने पर्यटक आते हैं। सिसली की सरकार ने इसके लिए 50 मिलियन यूरो (लगभग 41 अरब रुपये) का फंड जारी किया है। इसके तहत यहां घूमने आने वाले पर्यटकों का आधा खर्च सरकार उठाएगी।
सिसली की सरकार ने फैसला किया है कि प्लेन का आधा खर्च भी सरकार ही चुकाएगी। यहां के म्यूजियम और पर्यटक स्थलों पर टिकट का आधा खर्चा सरकार देगी। सिसली के पर्यटन विभाग के मुताबिक उसे मार्च और अप्रैल में 1 बिलियन यूरो (लगभग 82 अरब रुपये) का घाटा हुआ है।