शादी की फोटोशूट करवा रहा था कपल, तभी पीछे से आया हैवान और...
नई दिल्ली: इन दिनों लोगों में शादी से पहले फोटोशूट करवाने का क्रेज चढ़ा है। इसमें कपल्स किसी रोमांटिक थीम पर फोटोज खिंचवाते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल के ऊपर एक वहशी की नजर पड़ जाती है और इसका अंजाम होता है कपल की मौत। हालांकि, ये फोटोशूट 2013 में किया गया था लेकिन इसे हाल ही में शेयर किया गया।
18

फोटोशूट के लिए कपल ने एक हॉलीवुड फिल्म का थीम चुना था। इस फोटोशूट को ब्रैडन ग्रे ने कैप्चर किया।
28
फोटोशूट की शुरुआत दोनों काफी रोमांटिक अंदाज अंदाज में करते हैं।
38
एक-दूसरे की आंखों में डूबे इस कपल का प्यार तस्वीरों से झलक रहा था।
48
लेकिन तभी वहां एक सनकी पहुंच गया। वो चाकू लेकर दोनों को दौड़ाने लगा।
58
दोनों ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन खूनी लड़के को पकड़ लेता है और उसका खून कर देता है।
68
इसके बाद खूनी लड़की को भी शिकार बना लेता है।
78
इस हॉरर फोटोशूट को देख हर कोई हैरान है।
88
हालांकि, लोगों को ये अलग तरह का फोटोशूट काफी पसंद भी आ रहा है।
Latest Videos