कोरोना के बीच जमकर रोमांस कर रहे लोग
| Published : Mar 20 2020, 01:39 PM IST / Updated: Mar 20 2020, 03:09 PM IST
कोरोना के बीच जमकर रोमांस कर रहे लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
डेली वायर में छपी खबर के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना के खौफ के बीच दवा दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो चुकी है।
29
इन दो चीजों के अलावा ब्रिटेन के मेडिकल शॉप में कंडोम की कमी हो गई है।
39
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में सभी कंडोम भी खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं।
49
ब्रिटेन की ही तरह चीन में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ कंडोम खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं।
59
चीन में कई मेडिकल स्टोर्स में कंडोम के शेल्फ खाली पड़े हैं।
69
कमोबेश यही स्थिति इटली में भी है। इस देश में लॉकडाउन के कारण लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है।
79
लॉकडाउन के बीच लोग सामान खरीद कर घरों में रख रहे हैं।
89
ईरान में भी ऐसे ही हालात हैं। वहां भी मेडिकल स्टोर्स में कंडोम नहीं मिल रहे हैं।
99
बता दें कि कोरोना वायरस एक कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में अचनाक ही मार्केट में कंडोम की डिमांड बढ़ गई। अब तो मार्केट्स में इसकी भारी कमी हो गई है।