किसी ने पहनी प्लास्टिक की बोतल तो किसी ने बरमूडा, मास्क की जगह लोगों ने किया ऐसा जुगाड़
हटके डेस्क : कोरोना काल (Covid-19) में सबसे ज्यादा जरूरी कोई चीज है तो वो है मास्क (Mask)। लोग घर से निकलते ही मास्क पहन लेते हैं, क्योंकि कोरोना के संक्रमण का खतरा सभी के सिर पर मंडरा रहा है। ऐसे में मार्केट में भी तरह - तरह मास्क मिल रहे है। लेकिन कुछ लोग इसमें भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने से पीछे नहीं हैं। किसी ने बरमूडा का मास्क बना कर पहन लिया तो किसी ने पेड़ के पत्ते का। इन्हें देख कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि तुमसे ना हो पाएगा। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं ऐसे ही कुछ वीयर्ड मास्क (Weird Mask) में लोगों की तस्वीरें।

छाते का इस्तेमाल यूं तो बारिश के समय किया जाता है, लेकिन इन भाईसाहब ने तो छाते का यूज ही अपने आपको कवर करने के लिए कर लिया।
मास्क पहनने का ये तरीका भी आपको बेहद अनोखा लगेगा। इसमें इस शख्स ने अपने शॉर्ट्स का ही मास्क बनाकर पहन लिया। जिसने भी इसे देखा अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाया।
ऐसे ही क्रजी आइडिया लोगों के मन में आ रहे हैं कि कैसे मास्क पहनकर फनी दिखा जाए। तभी तो इस इंसान ने बाल्टी को ही सिर पर लटका कर इनोवेटिव मास्क बना लिया।
जब इन लोगों को कुछ नहीं मिला तो पेपर और प्लास्टिक के बैग को ही मास्क बना लिया।
किसी पक्षी के मुंह जैसा ये मास्क जिसने भी देखा दंग रह गया।
इन लड़कों को जब कुछ और नहीं मिला तो औरतों की अंडरवियर ही मुंह पर लटका कर आ गए।
फेस को कवर करने के लिए ये जोकर मास्क भी पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है।
मेट्रो में घूम रही इस महिला को शायद खतरे का अंदाजा नहीं है, तभी तो मास्क की जगह पत्ता मुंह पर लगाकर निकल पड़ी।
इस तस्वीर को जिसने भी देखा डर के मारे चींख निकल गई। इसमें ये शख्स किसी भूत से कम नहीं लग रहा।
इन मैडम ने तो मास्क को नोटिस बोर्ड बना लिया और मेट्रो में सोते हुए मास्क पर लिख दिया कि मुझे इस स्टेशन पर उठा देना।
जब इन महाशय को कुछ और नहीं मिला तो इन्होंने पानी की बोतल ही सिर पर पहन ली।
मास्क की जगह हेलमेट पहनना भी बुरा ऑप्शन नहीं है, तभी तो ये मैडम मास्क की जगह ये मुखौटा पहन कर आ गई।
इन सभी तस्वीरों को देखकर आप जरूर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। लेकिन कोविड 19 से बचने के लिए हम आपको इस तरह के मास्क पहनने की सलह बिलकुल नहीं देते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News