- Home
- Viral
- कोरोना ने घरों में किया कैद तो डेटिंग एप पर बढ़ी हलचल, अब वीडियो कॉल पर रोमांस कर बहला रहे मन
कोरोना ने घरों में किया कैद तो डेटिंग एप पर बढ़ी हलचल, अब वीडियो कॉल पर रोमांस कर बहला रहे मन
हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोरोना के खौफ और कहर का मार झेल रही है। इस वायरस ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। दुनिया में अभी तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 6 लाख पार कर चुकी है तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 31 हजार पहुंच गया है। चूंकि, वायरस का कोई वैक्सीन अभी तक नहीं बना है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में घरों में बंद लोगों के लिए समय काटना मुश्किल होता जा रहा है। अपना मन बहलाने के लिए ही लोग डेटिंग ऐप का रूख कर रहे हैं। यही कारण है कि बीते कुछ हफ़्तों में डेटिंग ऐप पर लोगों की सक्रियता में इजाफा देखा जा रहा है।
| Published : Mar 29 2020, 01:55 PM IST
कोरोना ने घरों में किया कैद तो डेटिंग एप पर बढ़ी हलचल, अब वीडियो कॉल पर रोमांस कर बहला रहे मन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
कोरोना के खौफ के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं। कोई किसी से मिलने-जुलने से कतरा रहा है।
210
इस बीच एक नयी अपडेट ये आई है कि दुनिया में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अचानक ही डेटिंग ऐप्स पर लोगों की सक्रियता बढ़ गई है।
310
घर में बंद लोग ऑनलाइन नए लोगों से बातचीत कर रहे हैं। चूंकि तकनीक काफी एडवांस हो चुकी है, इस कारण नए लोगों से वर्चुअली मिलना भी अब आसान हो गया है।
410
ऑनलाइन मिले इन पार्टनर्स से वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के जरिये लोग लॉकडाउन में समय काट रहे हैं।
510
मलेशियन वेबसाइट मलय मेल की खबर के मुताबिक, सिर्फ मलेशिया में ही बीते कुछ हफ़्तों में डेटिंग ऐप्स पर लोगों की सक्रियता में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
610
मलेशिया के बाद डेटिंग ऐप्स का सबसे अधिक इस्तेमाल सिंगापुर में हो रहा है। वहां इनका इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
710
अमेरिका में बीते कुछ ही दिनों में कोरोना ने आतंक मचा दिया। हालात ऐसे है कि अमेरिका ने अब संदिग्धों के मामले में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन फिर भी वहां डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल 10 प्रतिशत बढ़ा है।
810
बात अगर रूस की करें, तो कोरोना में रोमांस करने में ये देश भी पीछे नहीं है। इस देश में पांच प्रतिशत ज्यादा लोग अब ऑनलाइन डेट कर रहे हैं।
910
यूके भी इस मामले में पीछे नहीं है। इस देश में भी 4 प्रतिशत की वृद्धि डेटिंग ऐप्स देखी जा रही है।
1010
इसके पीछे एक कारण जो माना जा रहा है वो ये है कि चूंकि लॉकडाउन में लोग घरों में बोर हो रहे हैं। ऐसे में ये लोग ऑनलाइन पार्टनर ढूंढ समय काटने की कोशिश में लगे हैं।