नर्क के द्वार-सा धधक रहा धरती का ये हिस्सा, सामने आईं भयानक PHOTOS
जहां दुनिया का ध्यान कई टॉपिक्स पर केंद्रित था, उसी बीच सोशल मीडिया पर अमेजन के जंगल में लगी भीषण आग की फोटोज वायरल हुई। इसके बाद लोगों को जानकारी हुई कि वहां के जंगलों में लगी आग ने काफी भयानक रूप धर लिया है। इस आग के कारण कई शहरों में अंधेरा छा गया है। नीचे तस्वीरों में देखें आग ने कितना भीषण रूप अख्तियार कर लिया है...
19

इस साल अभी तक अमेजन के जंगलों में 74 हजार बार आग फैल चुकी है। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 40 हजार था।
29
पिछले कुछ हफ्तों में यहां 10 हजार बार आग लगी है। हालांकि, ये आग कुछ समय में अपने आप ही बुझ गए थे।
39
फिलहाल जंगल में लगी आग का असर 2 हजार मील तक देखा जा रहा है।
49
बताया जा रहा है कि ये आग गर्मी से नहीं लगी। बल्कि कुछ लोगों ने खेती के लिए जंगल का कुछ हिस्सा जलाया था। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।
59
आग की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
69
अमेजन को दुनिया का फेफड़ा भी कहा जाता है।
79
दुनियाभर का 20% ऑक्सीजन यहां के जंगल से ही उत्सर्जित होता है।
89
आग के कारण अमेजन के जंगल में रहने वाले जानवरों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
99
वहीं सोशल मीडिया पर अमेजन फायर के नाम से कुछ फेक फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।
Latest Videos