- Home
- Viral
- कोरोना से बची जान तो तिरुपति को चढ़ाया साढ़े 3 kg सोना, 3 हजार करोड़ सोने के मालिक हैं दुनिया के सबसे अमीर देवता
कोरोना से बची जान तो तिरुपति को चढ़ाया साढ़े 3 kg सोना, 3 हजार करोड़ सोने के मालिक हैं दुनिया के सबसे अमीर देवता
हटके डेस्क: आंध्रप्रदेश के तिरुमाला के फेमस तिरुपति बालाजी मंदिर में 24 फरवरी को एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 2 करोड़ रुपए का सोने का शंखचक्र चढ़ाया। ANI ने इस चढ़ावे की तस्वीर शेयर की जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के थेनी में रहने वाले एक भक्त ने बालाजी से मन्नत मांगी थी। कोरोना की वजह से उसकी तबियत काफी खराब हो गई थी। भगवान की कृपा से वो ठीक हो गया। इसी के बाद शख्स ने दो करोड़ रुपए के शंख और चक्र को मंदिर में भेंट किया। मंदिर अधिकारियों के मुताबिक, सोने के इस शंख और चक्र का वजन साढ़े तीन किलो है। आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है। साथ ही बालाजी को भारत के सबसे अमीर देवता होने का तमगा मिला है। आइये आपको बताते हैं कितने अमीर हैं ये देवता...

2 करोड़ के शंख-चक्र के चढ़ावे के बाद एक बार फिर तिरुपति बालाजी चर्चा में हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के मुख्य देवता को ये गहने पहनाए जाएंगे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि मंदिर के देवता को सोना चढ़ाया गया है। अक्सर यहां सोना दान किया जाता है।
तिरुपति को दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है। यहां भगवान विष्णु विराजते हैं। लोग यहां अपनी मुराद लेकर आते हैं और जब वो पूरी हो जाती है तब यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस वजह से मंदिर की दानपेटी हमेशा भरी रहती है।
कैश के अलावा यहां भक्त सोना चढ़ाते हैं। अनुमान के मुताबिक, मंदिर के खजाने में आठ टन आभूषण हैं। इसके साथ ही अलग-अलग बैंकों में मंदिर के नाम से 3 हजार किलो सोना किया गया है।
ना सिर्फ सोना, इस मदिर में कैश भी काफी चढ़ाया जाता है। तभी तो कई बैंकों में मंदिर के नाम से 1 हजार करोड़ रुपए की FD भी करवाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिरुपति बालाजी की वार्षिक कमाई 650 करोड़ रुपए है।
तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अभी इस मंदिर की कुल संपत्ति 50 हजार करोड़ से ज्यादा है। सिर्फ नवरात्र के समय इस मंदिर में 12 से 15 करोड़ का चढ़ाया जाता है।
मंदिर के रखरखाव के लिए हजारों कर्मचारी भी रखे गए हैं। चढ़ावे की राशि से ही इन्हें सैलरी दी जाती है। चढ़ावे के कैश को गिनने के लिए यहां कई कर्मचारी है। ना सिर्फ आम लोग, बल्कि कई मंत्रियों और सेलेब्स का भी तिरुपति पर अपार विश्वास है।
कर्णाटक के पर्यटन मंत्री रहे जनार्दन रेड्डी ने मंदिर में हीरे से जड़ा 16 किलो का सोने का मुकुट चढ़ाया था। इसकी कीमत ४५ करोड़ रुपए थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News