बेहद मुश्किल है इंडियन नेवी ऑफिसर की ट्रेनिंग, 4 साल तक खाने सोने का नहीं रहता होश
हटके डेस्क: 4 दिसंबर को इंडियन नेवी डे के तौर पर मनाया जाता है। अपने परिवार से महीनों दूर समुद्र में रहना ऑफिसर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस पोस्ट तक पहुंचना वाकई गर्व की बात होती है। हालांकि, ये पोस्ट इतनी आसानी से नहीं मिलती। इसके लिए कैडेट्स को 4 साल तक की मुश्किल ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ता है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं आखिर कैसे दी जाती है इन कैडेट्स को ट्रेनिंग....
16

इंडियन नेवल अकादमी में 10+2 के बाद कैडेट 4 साल के लिए एंट्री ले सकते हैं। हालांकि एनडीए क्लियर कर पहुंचे कैडेट के लिए ये ट्रेनिंग एक साल की होती है।
26
रिपोर्टिंग की शुरुआत में ट्रेनी को नेवल अकडेमी के एक स्क्वार्डन में शामिल किया जाता है। इसमें करीब 40 ट्रेनी होते हैं।
36
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाया जाता है। इस दौरान उन्हें हर तरह से परखा जाता है।
46
इन ट्रेनीज को कमांडर या लेफ्टिनट कमांडर लीड करते हैं।
56
ट्रेनीज को स्पोर्ट्स में भी इंगेज किया जाता है। इसे उनकी हॉबीज में शामिल करवा दिया जाता है।
66
समय-समय पर ट्रेनिंग के दौरान कई तरह के प्रोग्राम्स भी आयोजित किये जाते हैं। ताकि उनका मूड रिफ्रेश रह सके।
Latest Videos