- Home
- Viral
- दूध की फैक्ट्री से सामने आया घिनौना वीडियो, दूध में नहाकर उसे ही कर देते थे प्लास्टिक की थैली में पैक
दूध की फैक्ट्री से सामने आया घिनौना वीडियो, दूध में नहाकर उसे ही कर देते थे प्लास्टिक की थैली में पैक
- FB
- TW
- Linkdin
ये वीडियो तुर्की के सेंट्रल अनटोलीअन प्रान्त के कोन्या में बनाया गया है। इस वीडियो में एक शख्स दूध से भरे टब में नहाता नजर आ रहा है। शख्स ने इसका वीडियो बनाकर अपने टिकटोक पर शेयर किया।
वीडियो के आधार पर शख्स की पहचान हो गई। उसका नाम एमरे सायर है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया। कहा जा रहा है कि एमरे ने ये घटिया प्रैंक फैक्ट्री का नाम बदनाम करने के लिए किया था।
फुटेज में टिकटोक यूजर उगूर तुर्गुत और सायर (Ugur Turgut, Sayar) फैक्ट्री के प्रोसेसिंग रूम में दिखे। उन्होंने जग से टब में दूध जैसा कोई लिक्विड भरा और उसे अपने चेहरे पर मलता नजर आए।
वीडियो के वायरल होने के बाद सायर और तुर्गुत दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। दोनों को ही अनहाईजीन फ़ैलाने के लिए अरेस्ट किया गया है। बता दें कि प्रॉसेसिंग रूम फैक्ट्री का वो पार्ट होता है जहां से दूध को पैक कर आगे बढ़ाया जाता है।
वीडियो के वायरल होने के बाद फैक्ट्री ने इसपर सफाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों जिस टब में नहाते दिखे वो दूध नहीं था। वो असल में सर्फ़ और पानी का मिक्स था जो वीडियो में दूध की तरह नजर आ रहा है।
पुलिस ने भी कंफर्म किया कि ये वीडियो कंपनी को बदनाम करने के लिए बनाया गया था। अली इरगिन, जो कोन्या के Directorate of Agriculture and Forestry के हेड हैं, ने बताया कि मामले की जांच चलने तक फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।
ये पहली बार नहीं है कि किसी फैक्ट्री वर्कर ने इस तरह की हरकत कर फैक्ट्री का नाम खराब करने की कोशिश की हो। इससे पहले एक और वीडियो इक्वाडोर से सामने आया था जब एक मजदुर ने फैक्ट्री में बनने वाले ब्रेड में अपनी नाक की गंदगी मिला दी थी।
इक्वाडोर में मजदुर की इस हरकत को आतंकी गतिविधि बताकर अरेस्ट किया गया था और उसे सजा भी आतंकी एक्ट के तहत ही दी गई थी।