5 साल के बच्चे ने पेट में पाल रखा था सांप जैसा लंबा गुच्छा, देखकर दंग रह गए डॉक्टर्स
- FB
- TW
- Linkdin
गौर से देखिए इस तस्वीर को। सांप के जैसा दिखने वाली ये भयावह चीज कुछ और नहीं बल्कि बच्चे के पेट से निकली गांठ ही है।
राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली में रहने वाले 5 साल के बच्चे को पिछले एक साल से पेट दर्द और डकारें आने की परेशानी थी।
कई बार डाक्टर्स को दिखाने के बाद भी उसकी समस्या का जड़ से इलाज नहीं हो पाया। वह थोड़े समय इलाज लेकर ठीक तो हो जाता था, लेकिन बार-बार उसका दर्द वापस आ जाता।
इसके कारण वह काफी कमजोर होता गया और खाना पीना बहुत कम हो गया। परेशान माता-पिता उसे लेकर बूंदी में डॉक्टर वीएन माहेश्वरी के पास पहुंचे।
उन्होंने जांच में पाया कि पेट में गांठ महसूस हो रही है। तब उन्होंने बच्चे को कोटा के डॉक्टर समीर मेहता के पास रेफर किया। उसके बाद डॉक्टर ने एक सर्जरी करने की सलह दी।
जब इस बच्चे का ऑपरेशन हुआ तो डॉक्टर हैरान रह गए। उसके पेट में से सांप के जैसा दिखने वाला धागे से बना करीब 3 फीट लंबा गुच्छा निकला।
इस गांठ को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, बच्चे की हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।