- Home
- Viral
- ट्रंप-मेलिनिया ने तोड़ दी परंपरा, नहीं बैठे डायना बेंच पर, इसलिए इतनी खास मानी जाती है ये सीट
ट्रंप-मेलिनिया ने तोड़ दी परंपरा, नहीं बैठे डायना बेंच पर, इसलिए इतनी खास मानी जाती है ये सीट
हटके डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर पहुंचे। उनके साथ ट्रंप की बेटी और दामाद भी आए। शाम को सबने ताज का दीदार किया। पूरी दुनिया की नजर दुनिया के शक्तिशाली नेता की तरफ रही। ताज का दीदार करते हुए एक ऐसी घटना हुई, जिसे परंपरा को तोड़ना ही कहेंगे। दरअसल, अभी तक जितने भी ख़ास मेहमान भारत दौरे पर आकर ताज देखने गए हैं, वो यहां लगे डायना बेंच पर बैठकर तस्वीर जरूर खिंचवाते हैं। लेकिन दोनों ने ऐसा कुछ नहीं किया। पति-पत्नी ने खड़े होकर ही फोटो खिंचवाई। आइये आपको बताते हैं इस बेंच की पूरी कहानी।
17

1992 में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ताजमहल आई थीं। उन्होंने इस बेंच पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई थी।
27
उस समय से इन बेंच का नाम डायना बेंच पड़ गया।
37
इस बेंच से पहले यहां लकड़ी की बेंच थी। लेकिन 112 साल पहले उसे हटा दिया गया था।
47
ब्रिटिश शासन के दौरान लार्ड कर्जन ने लकड़ी की जगह संगमरमर की बेंच बनवाई थी।
57
जब 1992 में डायना ने इसपर बैठकर तस्वीर खिंचवाई, तबसे ये डायना बेंच के नाम से मशहूर हो गई।
67
इसके बाद तो मानो परंपरा ही हो गई कि जब भी कोई विदेशी मेहमान ताज का दीदार करेगा, वो डायना बेंच पर बैठेगा।
77
लेकिन इस बार दौरे पर आए ट्रंप और मेलिनिया ने इस परंपरा को तोड़ दिया। दोनों इस बेंच के पास खड़े तो रहे लेकिन बैठे नहीं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos