- Home
- Viral
- ट्रंप-मेलिनिया ने तोड़ दी परंपरा, नहीं बैठे डायना बेंच पर, इसलिए इतनी खास मानी जाती है ये सीट
ट्रंप-मेलिनिया ने तोड़ दी परंपरा, नहीं बैठे डायना बेंच पर, इसलिए इतनी खास मानी जाती है ये सीट
| Published : Feb 24 2020, 06:22 PM IST / Updated: Feb 25 2020, 01:07 PM IST
ट्रंप-मेलिनिया ने तोड़ दी परंपरा, नहीं बैठे डायना बेंच पर, इसलिए इतनी खास मानी जाती है ये सीट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
1992 में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ताजमहल आई थीं। उन्होंने इस बेंच पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई थी।
27
उस समय से इन बेंच का नाम डायना बेंच पड़ गया।
37
इस बेंच से पहले यहां लकड़ी की बेंच थी। लेकिन 112 साल पहले उसे हटा दिया गया था।
47
ब्रिटिश शासन के दौरान लार्ड कर्जन ने लकड़ी की जगह संगमरमर की बेंच बनवाई थी।
57
जब 1992 में डायना ने इसपर बैठकर तस्वीर खिंचवाई, तबसे ये डायना बेंच के नाम से मशहूर हो गई।
67
इसके बाद तो मानो परंपरा ही हो गई कि जब भी कोई विदेशी मेहमान ताज का दीदार करेगा, वो डायना बेंच पर बैठेगा।
77
लेकिन इस बार दौरे पर आए ट्रंप और मेलिनिया ने इस परंपरा को तोड़ दिया। दोनों इस बेंच के पास खड़े तो रहे लेकिन बैठे नहीं।