- Home
- Viral
- विदेशी मीडिया को रास नहीं आया ट्रंप का भारतीय स्वागत, लिखा- जबरदस्ती खिलाया वेज, उन्हें चाहिए था कुछ और
विदेशी मीडिया को रास नहीं आया ट्रंप का भारतीय स्वागत, लिखा- जबरदस्ती खिलाया वेज, उन्हें चाहिए था कुछ और
हटके डेस्क: भारीय दौरे पर अपनी पत्नी और बेटी-दामाद की साथ आए डोनाल्ड ट्रंप वापस जा चुके हैं। भारतीय दौरे के दौरान उन्होंने ताजमहल का भी दीदार किया। इस दौरे पर भारत ने काफी मेहनत की थी। ट्रंप के रुकने से लेकर उनके खाने पीने तक के इंतजाम काफीअच्छे से प्लान की गई थी। लेकिन विदेशी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, ट्रंप को भारत में ढंग से खाने को नहीं ददिया गया। जहां भारत ने अमेरिकी मेहमानों के स्वागत के लिए अपनी तरफ से बेस्ट मेन्यू तैयार कियाथा, वहीं अमेरिकी प्रेसिडेंट को बीफ के बिना खाना रास नहीं आया।
| Published : Feb 26 2020, 10:18 AM IST / Updated: Feb 26 2020, 03:33 PM IST
विदेशी मीडिया को रास नहीं आया ट्रंप का भारतीय स्वागत, लिखा- जबरदस्ती खिलाया वेज, उन्हें चाहिए था कुछ और
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ आए एक सदस्य ने सीएनएन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि उनलोगों ने आज तक ट्रंप को शाकाहारी खाना खाते नहीं देखा है।
211
भारत में ट्रंप को नाश्ते से लेकर डिनर तक में शाकाहारी भोजन परोसा गया। जहां ट्रंप बीफ के दीवाने हैं, परोसी गई डिश से ये आइटम गायब था।
311
डेली मेल के अनुसार, भारत में जबरदस्ती ट्रंप को शाकाहारी भोजन परोसा गया। सुबह के नाश्ते में परोसा गया ब्रोकली और कॉर्न समोसा ट्रंप और मेलिनिया ने नहीं खाया।
411
इतना ही नहीं, उन्होंने ना खमण खाया, ना ही डेजर्ट में रखा एपल पाई और आइसक्रीम। दोनों ने काजू कतली भी टेस्ट नहीं किया।
511
अपने दौरे के दूसरे दिन आयोजित डिनर में भी ट्रंप खुश नहीं खा पाए। ट्रंप को बीफ काफी पसंद है। जबकि भारत में कई जगहों पर बीफ बैन है। ऐसे में उन्हें शाकाहारी डिनर रास नहीं आया।
611
ट्रंप को डिनर में आलू टिक्की सर्व की गई। साथ में पालक पापड़ी और लेमन सूप। मेन कोर्स में टिक्का था। साथ में हिमालयी मशरूम की डिश थी। दाल भी डिनर का हिस्सा था। नॉन-वेज की बात करें, तो मेन्यू में दम गोश्त बिरयानी शामिल था।
711
डेजर्ट में मालपुआ और रबड़ी रखा गया था। हालांकि, डिनर के दौरान मीडिया को हॉल से बाहर रखा गया था। इस कारण ये साफ नहीं हो पाया कि ट्रंप ने डिनर में क्या खाया।
811
विदेशी मीडिया में चल रही खबरों में कहा जा रहा है कि चूंकि भारत के पीएम शाकाहारी हैं, इस कारण ट्रंप को भी जबरदस्ती यही खिलाया गया।
911
विदेशी मीडिया ने लिखा कि भारत के दौरे पर अमेरिकी प्रेसिडेंट को भूखा ही रहना पड़ा।
1011
बता दें कि प्रेसिडेंट अपने कम्फर्ट का काफी ध्यान रखते हैं। इससे पहले भी कई देशों के दौरे के दौरान वो अपनी पसंद का खाना ना मिलने पर खुद के लिए खाना मंगवा लेते हैं।
1111
हालाँकि, भारतीय दौरे पर ऐसा कुछ होने की बात सामने नहीं आई।