- Home
- Viral
- हीरे और सोने से बने हैं ट्रंप के कमरों के दरवाजे, सिर्फ बेडरूम की सजावट में खर्च किये 21 अरब रुपए
हीरे और सोने से बने हैं ट्रंप के कमरों के दरवाजे, सिर्फ बेडरूम की सजावट में खर्च किये 21 अरब रुपए
अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की मंजूरी दे दी गई है। प्रतिनिधि स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने इसकी मंजूरी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने संविधान का गंभीर उल्लंघन किया है। कोई चारा नहीं बचने के कारण अब ये कार्रवाई की जाएगी। अमेरिका के इतिहास में अभी तक मात्र तीन राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग चलाया गया है। बताया जा रहा है कि क्रिसमस पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाएगा। इसे लेकर ट्रंप पूरी तरह निश्चित दिखाई दे रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा। बात अगर डोनाल्ड ट्रंप की लैविश लाइफ की करें, तो राष्ट्रपति बनने के पहले से ही वो अपनी दौलत का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उनके रहन-सहन को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। ट्रंप के पास 300 अरब की संपत्ति है। उनकी प्रॉपर्टी देख किसी की भी आंखें चौंधिया जाएंगी...
111

वैसे तो राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में रहते हैं, लेकिन ट्रंप का 58 बेडरूम वाला विंटर व्हाइट हाउस काफी मशहूर है।
211
इसे ट्रंप ने 1993 में अपनी उस समय की पत्नी इवाना के साथ 10 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था।
311
ट्रंप के इस घर के दरवाजों में सोना और हीरा जड़ा है। इसकी तस्वीरें किसी की भी आंखें चौंधिया देंगी।
411
ट्रंप के बंगले में गेस्ट्स के बैठने के बने टेबल्स संगमरमर के हैं।
511
ट्रंप के इस आलिशान बंगले में 33 बाथरूम भी हैं।
611
ट्रम्प के नाम से दुनिया में कई टावर भी हैं, जो कई कारणों से मशहूर है।
711
उनके पास अपना पर्सनल जेट भी है। इसे वो कमर्शियल यात्राओं के लिए इस्तेमाल करते हैं।
811
ट्रंप के पास अपना हेलीकॉप्टर भी है। सिकोर्स्की s-76 ट्रंप के पास है।
911
इतना ही नहीं, ट्रंप ब्लू कलर की लैम्बॉर्गिनी डीआब्लो भी रखते हैं।
1011
उनके पास सोने से बनी कस्टम मोटरबाइक भी है। इसकी डिटेलिंग 24 कैरट गोल्ड से की गई है।
1111
ट्रंप वाइन के लिए अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूरा एक ट्रंप वाइनरी ही बनाया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos