ये है दुनिया का सबसे बेवकूफ ड्रग डीलर, 15 अरब रुपए का माल ले कर बैठा इतनी बड़ी गलती
हटके डेस्क: दुनिया में आपने कई तरह के बेवक़ूफ़ देखे होंगे। लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी बेवकूफी जानकर आपको हंसी आ जाएगी। भारत में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग डीलर्स की चर्चा हो रही है। ये ड्रग डीलर्स दुनिया से छिपकर अपना काम कर रहे हैं। इन्हें ढूंढना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे बेवकूफ ड्रग डीलर्स भी दुनिया में आ जाते हैं, जो खुद ही पुलिस के पास चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही ड्रग डीलर की चर्चा हो रही है। ये ड्रग डीलर इतना बेवकूफ था कि अपनी गाड़ी में 15 अरब का माल लेकर उसने ठोकर भी मारी तो किसे, पुलिस की वैन को। इसे दुनिया का सबसे बेवकूफ ड्रग डीलर भी कहा जा रहा है।

मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया। यहां एक कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें ड्रग डीलर का बचाव कर वकील ने ही उसे बेवकूफ और होपलेस घोषित कर दिया। .
28 साल का साइमन टू देश के बड़े ड्रग डीलर्स में गिना जाता है। लेकिन अब अगले 20 साल वो जेल की सलाखों के पीछे बिताएगा। वजह बनी उसकी एक बेवकूफी।
ये ड्रग माफिया पिछले साल जुलाई में पुलिस के हाथ लगा था। सबसे हैरत की बात ये है कि इस माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस को उसका पीछा नहीं करना पड़ा।
इस माफिया ने 15 अरब कीमत का माल अपनी गाड़ी में लेकर भागने की कोशिश में पुलिस की गाड़ी में ही टक्कर मार दी। पुलिस उसकी मदद करने गई लेकिन उल्टा उसे अरेस्ट कर लिया।
दरअसल, मदद करने के दौरान जब पुलिस ने उससे हड़बड़ी का कारण पूछा तो उसने पहले बताया कि वो पिज्जा डिलीवरी कर रहा था। लेकिन जांच में पुलिस को उसके वैन में 260 किलो ड्रग्स मिला।
एक साल से इस ड्रग डीलर का केस कोर्ट में चल रहा था। इस दौरान डीलर के वकील ने भी अपने ही क्लाइंट को बेवकूफ और होपलेस कह डाला। इसके बाद अब कोर्ट ने उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई है।