पार्क में मस्ती करना पड़ा लड़की को महंगा, 3 ऑफिसर्स के साथ इस हाल में वायरल हो गई तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर 14 साल की लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये लड़की अपनी मां के साथ पार्क। वहां अचानक टिकटोक वीडियो बनाने के लिए किये गए एक काम ने उसे मुसीबत में डाल दिया।
मामला यूके के ओक्सफोर्डशायर के फरिंग्डो से सामने आया। यहां एक पार्क में बच्चों के झूले में अटकी 14 साल की लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है।
लायनी मैक्लीन नाम की ये लड़की अपने फॉलोवर्स के लिए टिकटॉक वीडियो बना रही थी। बच्चों के झूले में घुसकर उसने वीडियो रिकॉर्ड किया। लेकिन इसके बाद सामने आई बड़ी मुसीबत।
लायनी झूले में घुस तो गई लेकिन बाहर नहीं आ पाई। अपनी मां के साथ पार्क में आई लायनी डेढ़ घंटे तक उसमें फंसी रही।
आखिर में लायनी की मां ने फायरफाइटर्स को बुलाया। ऑफिसर्स ने आकर उसे पहले खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
इसके बाद उन्होंने लिक्विड डालकर झूले को ल्युब्रिकेंट किया। जिसके बाद लायनी को धीरे-धीरे बाहर खींचा गया।
लायनी ने ऑफिसर्स को देख मुंह छिपा लिया था। बाहर आने के बाद उसने कहा कि ये काफी शर्मनाक स्थिति है। उसने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा कुछ होगा। आगे से उसने ऐसी मूर्खता ना करने की बात कही।