- Home
- Viral
- नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर देश के राजा, महल-प्राइवेट जेट के अलावा साल भर में मिलती थी इतनी सैलरी
नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर देश के राजा, महल-प्राइवेट जेट के अलावा साल भर में मिलती थी इतनी सैलरी
हटके डेस्क: आपने शेखों की रईसों के किस्से तो काफी सुने होंगे। कई शेखों की लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। जब इन खाड़ी देशों के आम लोग इतने अमीर होते हैं तो जरा इन देशों के राजाओं के बारे में सोचिये। आखिर इनके पास कितनी संपत्ति होगी? 29 सितंबर 2020 को कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का निधन हो गया। इसके बाद दुबई टेलीविजन ने इसकी जानकारी देते हुए 40 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत को भारत के लिए बड़ा लॉस बताया। अमीर की मौत के बाद 30 सितंबर को कुवैत के नए अमीर पदभार ग्रहण करेंगे। ये कोई और नहीं, शेख सबाह के छोटे भाई प्रिंस शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह होंगे। मौत से एक साल पहले ही उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया था। कुवैत के अमीर शेख सबाह की लाइफ से जुड़ी कई बातें उन्हें ख़ास बनाती है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे शेख ने अपनी सादगी से दुनिया के तमाम देशों के साथ गहरे रिश्ते कायम किये। साथ ही उनकी सैलरी से लेकर उनके पावर के बारे में भी काफी कम लोगों को जानकारी है...
- FB
- TW
- Linkdin
कुवैत के अमीर देश के राजा होते हैं और कुवैत में सबसे उच्च पद उनका ही होता है। इसके अलावा देश के सबसे पावरफुल इंसान भी वही होते हैं। इस देश के राजा अल सबाह डाइनेस्टी से ताल्लुक रखते हैं।
30 सितंबर को शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह को कुवैत का अमीर घोषित किया गया। जो एक दिन पहले मरे अमीर के छोटे भाई हैं।
कुवैत का मौजूदा अमीर एक साल पहले ही अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर देता है। साथ ही इस उत्तराधिकारी को नेशनल असेम्ब्ली से भी मंजूरी मिलनी जरुरी होती है। जब मेजोरिटी उसे मंजूर कर लेती है, तब ही उसे आगे अमीर बनाया जाता है।
मौजूदा अमीर अपने परिवार से तीन लोगों का नाम उत्तराधिकारी के तौर पर आगे बढ़ाता है। इसमें से किसी एक को प्रिंस का दर्जा देकर भविष्य के राजा के तौर पर चुना जाता है। राजा बनने के बाद वही देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करता है।
बात अगर अमीर की सैलरी की करें, तो उनका गुजारा भत्ता नेशनल असेंबली से जाता है। कुवैत के अमीर को सालाना 12 अरब 3 करोड़ 20 लाख 15 हजार रुपए सैलरी मिलती है।
इसके अलावा उनका अपना महल, नौकर चाकर, गाड़ियां और प्राइवेट जेट होते हैं। उनकी रईसी के आगे किसी की भी आंखें चौंधिया जाएंगी।
शेख सबाह ने 29 जनवरी 2006 को कुवैत के अमीर का पदभार संभाला था। इससे पहले वो लंबे समय तक देश के विदेश मंत्री रहे थे। उन्होंने कई देशों के साथ कुवैत के रिश्ते मजबूत किये।
शेख सबाह से पहले कुवैत के अमीर शेख साद अल अब्दुल्ला अल सबाह को मात्र 9 दिन के अंदर पद से हटा दिया गया था। कारण बना था उनकी बीमारी।
कुवैत के राजा को चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए जो हर समस्या से देश को बचा ले। ना सिर्फ इन्हें आलीशान जिंदगी मिलती है बल्कि काफी जिम्मेदारियां भी इनके कंधे पर होती हैं।