मौत से ठीक पहले खींची गई एड्स पीड़ितों की ये तस्वीरें, आंखों में ले आएगी आंसू
हटके डेस्क: 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में एड्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बीमारी का एक ही अंजाम है- मौत। हालांकि,, अब दवाइयों के साथ एड्स पीड़ित एक नॉर्मल इंसान की तरह जी सकता है। पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। सबसे हैरान की बात तो ये है कि 1981 में इस बीमारी का पता चलने से पहले ही दुनिया में 30 मिलियन लोगों की मौत एड्स से हो चुकी थी। दुनियाभर के कई फोटोग्राफर्स ने एड्स पीड़ितों की आखिरी तस्वीरें शेयर की है। आज हम आपको इन तस्वीरों से दिखाने जा रहे हैं कि एड्स जैसी बीमारी मरीज को कैसे तोड़ देती है।
110

HIV वायरस की चपेट में आने के बाद धीरे-धीरे इंसान का इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। जिसके कारण वो लगातार बीमार रहने लगता है।
210
2011 में लगभग 1.7 मिलियन लोगों की मौत HIV/एड्स के कारण हुई थी।
310
आज के समय में पूरी दुनिया में 35 मिलियन लोग HIV पॉजिटिव हैं।
410
इनमें से 70% पीड़ित सब-सहारन अफ्रीका में रहते हैं।
510
अमेरिका में हर 9.5 सेकंड में एक शख्स HIV से पीड़ित होता है।
610
अमेरिका में ज्यादातर गे और बायसेक्सुअल लोग एड्स की चपेट में आते हैं।
710
अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं निकाला जा सका है।
810
इस कारण आंखों के सामने अपनों को मरते देखने के लिए मजबूर होते हैं परिवार वाले।
910
बीमारी लोगों को अंदर से बेहद कमजोर बना देती है।
1010
साथ ही परिवार वालों के लिए भी ये बेहद पीड़ादायक होता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos