- Home
- Viral
- कोरोना@इमोशन: कोरोना को हराने के लिए सब्जीवालों ने किया ऐसा इंतजाम, देखकर लोगों ने किया सैल्यूट
कोरोना@इमोशन: कोरोना को हराने के लिए सब्जीवालों ने किया ऐसा इंतजाम, देखकर लोगों ने किया सैल्यूट
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देखते ही देखते इस वायरस ने चीन के वुहान से आज दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के अलावा इस वायरस ने इटली, स्पेन, यूके और अब अमेरिका को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस पर लगाम लगाने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन कर लिया है। इसमें भारत भी शामिल है। यहां अभी कोरोना के कुल 1 हजार 50 मामले सामने आए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 29 है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है। साथ ही बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया।
112

वायरल हो रही इस तस्वीर को कई बार शेयर किया गया। इसमें एक सब्जी मंडी में विक्रेताओं ने लक्ष्मण रेखा खींच दी। जिसके उस पार से लोग सब्जी लेते नजर आए।
212
भारत में कोरोना को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है।
312
हर राज्य की सरकार ने लोगों को राशन घरों में ही पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
412
जहां भी लोग घर के बाहर बिना किसी ख़ास कारण के नजर आ रहे हैं, पुलिस उनकी जमकर धुनाई कर रही है।
512
इसमें लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस सड़कों पर घूम रही लड़कियों पर भी डंडे बरसा रही है।
612
पिछले दिनों दिल्ली के आनंद विहार में लोगों का हुजूम बस पकड़ने के निकला, तो कोरोना का खौफ सबके चेहरे पर साफ दिखा।
712
इसकी तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग को साफ़ अंगूठा दिखा रही थी।
812
कोरोना का अभी तक कोई वैक्सीन नहीं आया है। ऐसे में लोगों को इससे बचने के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है।
912
ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में अभी लॉकडाउन किया गया है। इसमें अमेरिका से लेकर यूके और यूरोप भी शामिल हैं।
1012
कोरोना का अभी तक कोई वैक्सीन नहीं आया है। ऐसे में लोगों को इससे बचने के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है।
1112
ऑस्ट्रेलिया में सोशल डिस्टेंसिंग का लोग मजाक बना रहे हैं। यहां लोग सड़कों पर पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
1212
ऐसे में आने वाले दिनों में इस देश में कोरोना का प्रकोप टूटने का पूरा अनुमान है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos