- Home
- Viral
- FUNNY: भारत के इन इंजीनियर बाबूओं ने सस्ते कॉलेज से ली डिग्री, फिर बनाई ऐसी सड़कें और इमारत के ठोंक लेंगे माथा
FUNNY: भारत के इन इंजीनियर बाबूओं ने सस्ते कॉलेज से ली डिग्री, फिर बनाई ऐसी सड़कें और इमारत के ठोंक लेंगे माथा
- FB
- TW
- Linkdin
जिस भी इंजीनियर को इस सड़क का कॉन्ट्रैक्ट मिला होगा, उसकी डिग्री पर सवाल उठना लाजमी है।
देखी है कभी ऐसा, सड़क पर स्पीड बम्प्स की जगह फुटपाथ पर ही बना डाला।
इन सीढ़ियों से आप कहां जाएंगे इसका कोई अंदाजा है आपको।
पेड़ से इस इंजीनियर को इतना प्यार था कि उसने कुछ ऐसी सड़क बना डाली।
इंजीनियरिंग में बेवकूफी का एक और नमूना।
ऐसे इंजीनियर के होने पर ट्रेन एक्सीडेंट ना हो तो भला क्या हो?
इस बेसिन का इस्तेमाल करने से पहले सोच लें।
जब टॉयलेट सीट सेट करने में गलती हो ही गई है तो उसके दरवाजे के साथ ही जुगाड़ कर लें।
इस गेट के इस्तेमाल से किसकी कितनी प्राइवेसी बचेगी, कभी सोचा है आपने?
इस पंखे को चलाने के लिए और कंट्रोल करने के लिए शायद आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
इन सीढ़ियों पर ना तो पैरों वाला इंसान चढ़ पाएगा ना ही व्हील चेयर पर बैठा कोई इंसान। जाने क्या सोचकर इंजीनियर ने इन सीढ़ियों को बनाया होगा।
फायर इमरजेंसी के लिए बनाए गए इस बॉक्स को जरुरत के वक्त शायद ही खोला जा पाएगा।
इस एटीएम से पैसे निकालने से पहले आपको अच्छी-खासी एक्सरसाइज करनी पड़ेगी।
अब इस एटीएम की बात करें, तो दिन में 5 ट्रांसेक्शन करने के बाद आपके 6 पैक्स तो बन ही जाएंगे।
लो, अब जैसा उन्होंने डिजाइन बनाया, इंजीनियर बाबू ने हूबहू वैसा ही बना डाला। इसे कहते हैं भारत का टैलेंट।
स्टेडियम में लगी लाल कुर्सियां कुछ ऐसे लगाई गई है कि आप शो तो एन्जॉय नहीं कर पाएंगे लेकिन दीवार जरूर देख पाएंगे।
होटल में ऐसी खिड़की देखकर आप क्या कहेंगे? जाहिर है, बनाने वाले इंजिनियर बाबू के टैलेंट के कायल हो जाएंगे।
अब इस इंजीनिएर ने घर तो बनाया लेकिन बालकनी बनाते हुए उसने खिड़की ही नही बनाई।
इस गैरज में गाड़ियां कैसे पार्क होगी, शायद इसका कोई जवाब इंजीनियर के पास भी नहीं होगा।
सीसीटीवी तो है लेकिन इसके आगे लगे बोर्ड से कैसे नजर रखी जाएगी।