- Home
- Viral
- इस 'जादुई' देश में जाते ही गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर, दुबई-अमेरिका नहीं, तुरंत कटवाएं यहां का टिकट
इस 'जादुई' देश में जाते ही गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर, दुबई-अमेरिका नहीं, तुरंत कटवाएं यहां का टिकट
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे अमीर देशों की लिस्ट में कुवैत चौथे स्थान पर आता है। बात अगर अरब देशों की करें, तो अमीरी में ये देश क़तर के बाद दूसरे नंबर पर है।
कुवैत की करेंसी का नाम दीनार है। इसकी कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को है।
इस देश के 1 दीनार की कीमत भारत के लगभग 240 रूपये जितनी है। वहीं अगर इसकी तुलना डॉलर से करें तो एक डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी के करीब 74 रूपये की होती है।
कुवैत में एक शख्स की इनकम एक भारतीय से 10 गुना ज्यादा होती है। यही वजह है कि पूरी दुनिया से हर साल कई लोग इस देश का रुख करते हैं।
कुवैत का ज्यादातर पैसा तेल के उत्पादन से आता है। ये देश बाहर तेल का एक्सपोर्ट करता है। इससे उसकी अच्छी-खासी कमाई होती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया का 10 फीसदी तेल अकेले कुवैत में ही पाया जाता है।
कुवैत में तेल कितना है, इसका सटीक आंकलन करना मुश्किल है। साथ ही कानून के मुताबिक़, अगर इस देश में कहीं भी तेल मिलता है तो वो सरकार का हो जाता है।
कुवैत में नौकरी के चान्सेस अन्य किसी देश के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसलिए दुनियाभर से सबसे ज्यादा लोग नौकरी की तलाश में यही आते हैं।
कुवैत में वीजा नियम बाकी के देशों के मुकाबले काफी आसान है। इससे यहां आए लोगों को काफी आसानी होती है।