- Home
- Viral
- मोटापे के कारण प्लेन की सीट में नहीं बैठ पाई महिला, 1 साल में इस तरह बना लिए खुद को स्लिम ट्रिम
मोटापे के कारण प्लेन की सीट में नहीं बैठ पाई महिला, 1 साल में इस तरह बना लिए खुद को स्लिम ट्रिम
- FB
- TW
- Linkdin
विवियन बताती हैं कि मैं बहुत ज्यादा मोटी थी। माता - पिता की मौत के बाद मैं ज्यादातर आराम करती थी, जिससे मेरा वजन 123 किलो हो गया था।
वो कहती हैं कि मेरे मोटापे को देखकर लोग मुझपर भद्दे कमेंट्स करते थे। एक बार कैलिफोर्निया (California) जाते समय वह हवाई जहाज की सीट पर फिट नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्होंने दुबले होने का फैसला किया।
सितंबर 2019 में विवियन ने अपनी लाइफस्टाइल (lifestyle) में बदलाव किया और रोजाना एक्सरसाइज (exercise) करने की आदत डाली। साथ ही अपनी डाइट (diet) पर बहुत कंट्रोल किया।
विवियन बताती हैं कि मैं वीक में 6 दिन इंटेंस वर्कआउट (workout) करती हूं। वेटलिफ्टिंग (weightlifting) के साथ ही मैं कार्डियो (cardio) और रनिंग (running) पर ज्यादा जोर देती हूं।
विवियन ने अपनी डाइट में भी बदलाव किया। वे सिर्फ सुबह 10 बजे से 6 बजे के बीच में ही खाती हैं, बाकि टाइम वे कुछ नहीं खाती है।
डाइट में भी वे सिर्फ बादाम का दूध, प्रोटीन पाउडर और 3 पैक प्रोटीन बार लेती हैं। साथ ही बाहर का फास्ट फूड (fast food) और कोल्ड ड्रिंक (cold drink) बिलकुल नहीं पीती हैं।
अब विवियन स्लिम और फिट (slim and fit) हैं और कोविड (covid) के बाद हाफ मैराथन दौड़ने की उम्मीद कर रही हैं। विवियन की वजन घटाने के बाद की तस्वीर।
ये हैं विवियन की पहले और बाद की तस्वीर, जिसमें अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये दोनों एक ही हैं।
इस तरह हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर विवियन मे 12 महीनों में 57 किलो वजन घटा लिया। जो लोग पहले उनका मजाक बनाया करते थे आज वो उन्हें अपनी इंस्पिरेशन (inspiration) मानते हैं।