मां की छाती से चिपक दूध पी रही थी बच्ची, पिता ने ही आकर उड़ेल दिया था एसिड
हटके डेस्क: 2008 में मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और भारत सरकार ने 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के तौर पर मनाने का फैसला किया था। भारत में आज बेटियां सशक्त रूप से सामने आ रही हैं। कई मुश्किलों के साथ आज ऐसी कई बेटियां हैं, जो अन्य लोगों को प्रेरणा रही हैं। मुंबई की रहने वाली अनमोल रॉड्रीग्ज़हर आज कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर अनमोल का चेहरा तब खराब हो गया था, जब वो मात्र दो महीने की थी। इसके पीछे किसी आशिक का हाथ नहीं, बल्कि उसके खुद के पिता थे। जब नन्ही अनमोल अपनी मां की गोद में लेटी दूध पी रही थी, तभी उसके पिता ने मां के ऊपर एसिड फेंक दिया। इस हादसे में अनमोल भी झुलस गई थी। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां की मौत हो गई और अनमोल के लिए चुनौतियां शुरू हो गई।
19

अनमोल ने अपनी कहानी लोगों के साथ साझा की। अनमोल के पिता इस बात से नाखुश थे कि उनकी बेटी हुई है। इस कारण 1994 में उसने अनमोल की मां पर एसिड फेंक दिया। गोद में लेटी अनमोल भी इसमें झुलस गई।
29
इस घटना के बाद अनमोल के पिता को जेल हो गई जबकि अनमोल का बचपन अस्पताल में बिता। ननिहाल वालों ने कुछ समय तक उनका इलाज करवाया लेकिन इसके बाद वो अनाथालय चली गई।
39
अनमोल का चेहरा बुरी तरह बर्बाद हो चुका था। साथ ही उनकी एक आंख भी खराब हो चुकी थी। अनमोल कहती हैं कि पसीना आने पर उन्हें काफी जलन होती है। लेकिन इरादें और मजबूत होते हैं।
49
अनमोल जब छोटी थी, तब कोई भी उनसे बात नहीं करता तह। उनका चेहरा देख दूसरे बच्चे डर जाते थे। इससे वो काफी उदास रहती थी।
59
लेकिन जैसे-जैसे अनमोल बड़ी हुईं, उन्होंने हिम्मत बटोरी। आज अनमोल अपना फाउंडेशन चलाती हैं।
69
उससे भी बड़ी चीज की अनमोल ने मॉडलिंग कर एसिड सर्वाइवर्स में नई उम्मीद जगाई।
79
अनमोल के मुताबिक, जिंदगी एक लिए पॉजिटिव होना उन्हें सोशल मीडिया ने सिखाया। जब सारी दुनिया उनसे बात नहीं करती थी, तब सोशल मीडिया उनका सहारा था।
89
आज अनमोल ने एक एनजीओ के जरिए बीस महिलाओं की जिंदगी संवारी है। साथ ही अपनी एक दोस्त की शादी भी करवाई।
99
इंस्टाग्राम पर अनमोल के हजारों फॉलोवर्स हैं, जो उनकी हिम्मत बढ़ाते रहते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos