- Home
- Viral
- भूल से भी ना छुएं कोरोना संक्रमितों की लाश, चाहे वो आपका कोई अपना ही क्यों ना हो... पड़ेगा पछताना
भूल से भी ना छुएं कोरोना संक्रमितों की लाश, चाहे वो आपका कोई अपना ही क्यों ना हो... पड़ेगा पछताना
| Published : Apr 14 2020, 07:42 PM IST
भूल से भी ना छुएं कोरोना संक्रमितों की लाश, चाहे वो आपका कोई अपना ही क्यों ना हो... पड़ेगा पछताना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में आतंक मचा दिया। चीन ने इस वायरस के बारे में शुरुआत से ही कई बात छिपाई।
29
चीन ने दुनिया से छिपाया कि कोरोना वायरस एक से दूसरे में फैलता है। इस वायरस के चीन में महामारी बनने के बाद भी चीन ने फ्लाइट्स बंद नहीं की। और इसके संक्रमित मरीज फ्लाइट से दुनिया के दूसरे देशों में गए और कोरोना फैलाया।
39
चीन ने अपने देश में कोरोना संक्रमितों के डेड बॉडीज को जलाने का निर्देश जारी किया। लेकिन उसने दुनिया को ये नहीं बताया कि कोरोना डेड बॉडी से भी फैलती है। नतीजा ये हुआ कि ईरान, इराक जैसे देशों में बॉडीज को दफनाया गया।
49
लेकिन अब जर्नल ऑफ फॉरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन स्टडी ने दावा किया है कि ये कंफर्म बात है कि कोरोना डेड बॉडीज से फैलती है। इस कारण डेड बॉडीज के नजदीक जाने से बचना चाहिए।
59
दरअसल, थाईलैंड में डेड बॉडी की जांच करने वाला एक मेडिकल प्रोफेशनल कोरोना से संक्रमित हो गया। इस केस से ये कन्फर्म हो गया कि डेड बॉडी से भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
69
थाईलैंड में कई फ्यूनरल हाउस ने पहले कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। लेकिन जब ये कहा गया कि लाशों से वायरस नहीं फैलता, तब इनका अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन इस दौरान लाश के संपर्क में आने वाले अफसर को कोरोना हो गया।
79
WHO ने इससे पहले कहा था कि डेड बॉडी से कोरोना नहीं फैलता। सिर्फ लाश के फेंफड़ों के संपर्क में आने से कोरोना फैलता है।
89
अब इस नए स्टडी के बाद WHO ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लाश के साथ लोगों को सतर्क रहना चाहिए। अब ये चिंता का विषय है कि संक्रमितों के लाश के नजदीक जाने से कितने लोग संक्रमित हुए होंगे।
99
बता दें कि वायरस ने अभी तक 19 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। वहीं एक लाख बीस हजार से अधिक लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।