- Home
- Viral
- जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक, घोड़ों के लिए खोला गया ये आलीशान 5 स्टार होटल, 1 दिन का किराया उड़ा देगा होश
जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक, घोड़ों के लिए खोला गया ये आलीशान 5 स्टार होटल, 1 दिन का किराया उड़ा देगा होश
- FB
- TW
- Linkdin
हॉट टब, बड़े-बड़े पूल, मसाज पार्लर और गद्देदार बेड। ये सारी सुविधाएं मिलती है इस 5 स्टार होटल में। लेकिन ये सर्विसेस हैं सिर्फ और सिर्फ घोड़ों के लिए। ये होटल है दोहा, क़तर में। अल शकेब नाम के इस होटल के अंदर की तस्वीरें खींचकर दुनिया के सामने ले आये हैं ब्रिटिश फोटोग्राफर साइमन उडविन।
इस पांच सितारा होटल में 700 घोड़ों के लिए सुविधाएं हैं। जिनमें बच्चों के लिए अलग और वर्ल्ड चैम्पियंस के लिए अलग फैसिलिटीज हैं।
बात अगर सुविधाओं की करें तो यहां हर 6 हफ्ते में घोड़ों की नाल बदली जाती है। साथ ही इनका खाना ऑस्ट्रेलिया से इम्पोर्ट होकर आता है। इतना ही नहीं, इनकी गद्देदार बेड ख़ास नीदरलैंड से बनकर आती है।
इस होटल में घोड़ों के लिए स्विमिंग पूल है। जिसमें वो अपने मसल्स की स्ट्रेंथ बढ़ाते हैं। साथ ही उनके लिए 24X7 डॉक्टर्स की सुविधा है।
इस होटल के अंदर 6 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक परफॉर्मन्स एरिया है, जहां दुनिया की सबसे बड़ी घुड़सवारी की प्रतियोगिता हो सकती है।
स्विमिंग के बाद इन घोड़ों के बालों की कंडीशनिंग की जाती है। इन्हें रेग्युलर मसाज भी दी जाती है। महीने में एक बार डॉक्टर इन घोड़ों का चेक करने आता है।
ठंड के मौसम में इन घोड़ों को पुराने स्टाइल में बनाए अस्तबल में रखा जाता है, जहां ये गर्म रहते हैं। इनका गद्दा नीदरलैंड से मंगवाया जाता है। साथ ही खाना ऑस्ट्रेलिया से मंगवाया जाता है।
यहां हर घोड़े का अपना ट्रेनिंग प्लान होता है। अगर घोड़ा ओलम्पियन है तो उसके हिसाब से जिम में उसे ट्रेनिंग दी जाती है। क़तर में तेल का कारोबार काफी बड़ा है। इस होटल के मालिक के भी कई तेल की खदानें हैं।
ऐसे में उसने इस होटल को बनाने का फैसला किया। यहां एक रात के लिए एक घोड़े पर कई लाख रुपए खर्च किये जाते हैं। कई रईस अपने घोड़ों को यहां ट्रेनिंग के लिए छोड़ जाते हैं।
घोड़ों के घूमने के लिए बनाए गए अस्तबल में मार्बल और स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही हर कमरे में एयर कंडीशनर लगा हुआ है ताकि घोड़ों को कोई परेशानी ना हो।
फोटोग्राफर ने बताया कि इस होटल में घोड़ों को राजा-रानी सी सर्विसेस दी जाती है। इनके बदले घोड़ों के मालिक से अच्छी-खासी रकम वसूली जाती है।