- Home
- Viral
- पैरों से खाना बनाने से लेकर मेकअप करने तक, बिना हाथों के जन्मी बेटी आज दुनिया में मचा रही है धमाल
पैरों से खाना बनाने से लेकर मेकअप करने तक, बिना हाथों के जन्मी बेटी आज दुनिया में मचा रही है धमाल
- FB
- TW
- Linkdin
इंगा पेट्री ने प्रोस्थेटिक्स नहीं पहती है क्योंकि वह निपुणता से खाना खा सकती है, कपड़े पहन सकती है और मेकअप लगा सकती है वो भी अपने पैरों के साथ।
पेट्री का जन्म साइबेरिया के नोवोसिबिर्स्क में ऊपरी अंग अप्लासिया के साथ हुआ था। एक ऐसी स्थिति जहां एक बच्चे की बाहें मां के पेट में नहीं बनती हैं। लेकिन हाथों के बिना वह पूरी तरह से स्वस्थ थी।
ढाई साल की उम्र में उन्हें अमेरिकी युगल डैनियल और जेनिफर पेट्री ने गोद लिया और अब उनके साथ वह खुशहाल जिंदगी जीती है।
पेट्री सिर्फ खुबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत होशियार भी हैं, वह लॉ की पढ़ाई कर रही है। वो कहती हैं कि, अपनी कमजोरी पर रोने के वजह मैंने उसे ही अपनी ताकत बना लिया।
इंगा ने कहती हैं कि 'मैं लिखने और टाइप करने के लिए अपने पैरों का उपयोग करती हूं और मैं अपने पैरों के साथ खाना भी बना लेती हूं।
फोटो में दिख रही ये महिला इंगा की मां हैं, जो कि एक म्यूजिक टीचर है। इंगा की मां ने उसे पैर की उंगलियों का उपयोग करके सेलो बजाना सिखाया।
फोटो मे दिख रही इंगा कितनी सफाई से पैरों की उंगलियों के साथ आंखों पर मैकअप लगाती नजर आ रही है।
इंगा हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ पर भरोसा कर सकती है। अपने प्रेमी जोसेफ के साथ वो हंसी खुशी वक्त बिताती है।
इंगा अपने पैरों का उपयोग करके कुछ भी कर सकती है, तस्वीर नें देखिए किस तरह वह अपने पैरों का इस्तमाल करके कार चला रही हैं।
20 साल की इंगा ने कहा कि वह मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती हैं और उनकी इच्छा है कि वे मॉडल बनें।