अचानक हुई गड़गड़ाहट और चमकी बिजली, आधी रात इस देश में अंतरिक्ष से आए एलियंस!
हटके डेस्क: पृथ्वी के अलावा किसी ग्रह पर जिंदगी है या नहीं, इस बात को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। कोई कहता है कि उन्होंने यूएफ़ओ देखा है तो कुछ एलियंस को देखने की बात भी मानते हैं। वैज्ञानिक भी कई साल से एलियंस की उपस्थिति पता करने में जुटे हैं लेकिन अभी तक उन्हें भी साफ़-साफ़ कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर लोग ऐसी घटनाओं का जिक्र करते रहते हैं जिसमें वो दूसरे ग्रह के लोगों को देखने का दावा करते हैं। ताजा मामला हवाई से सामने आया है, जहां लोगों ने 29 दिसंबर को अंतरिक्ष से एक यूएफओ उतरते देखा। रात के साढ़े आठ बजे आई तेज आवाज...

घटना हवाई के ओहाऊ से सामने आई। यहां 29 दिसंबर की रात लोगों ने अंतरिक्ष से चमकीली चीज को पृथ्वी की तरफ आते देखा। ये चीज तेजी से नीचे आई और समुद्र में समा गई।
इस घटना को उस वक्त कार में सवार मोरिअह और उसके पति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने जैसे ही इस चमकीली चीज को देखी दोनों हैरान रह गए।
मोरिअह के मुताबिक़, चमकीली सी चीज टेलीफोन के पोल से बड़ी थी। वो काफी तेजी से नीचे की तरफ आया। लेकिन वो कोई प्लेन नहीं था क्यूंकि उससे कोई आवाज नहीं आ रही थी।
हवाई न्यूज नाउ ने इस वीडियो को टेलीकास्ट किया। इस फुटेज को FAA को दिखाया गया जो अब इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक एरिया में किसी प्लेन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ऐसे में ये कोई मिसिंग प्लेन भी नहीं है।
वहीं इस फुटेज को देखने के बाद हार्वर्ड के प्रोफ़ेसर अवि लोएब ने कहा कि ये एक और सबूत है कि दूसरे दुनिया से लोग पृथ्वी पर आते हैं। 2017 में लोएब ने अंतरिक्ष में जिंदगी को लेकर एक थीसिस लिखी थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि दूसरे ग्रह पर जिंदगी होती है।
बात अगर 29 दिसंबर की घटना की करें, तो पूरे हवाई में कई लोगों ने इस मोमेंट को देखा। आसमान से चमकीली सी चीज तेजी से नीचे की तरफ गिर रही थी। ये समुद्र में जाकर गिर गई।
वहीं कई साइंटिस्ट्स इसे अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड का टुकड़ा बता रहे हैं। कई का मानना है कि ये अंतरिक्ष में 2017 से टूट रहे उल्कापिंड 'Oumuamua' का हिस्सा था जो समुद्र में गिर गया।
फिलहाल किसी स्पेस एजेंसी ने ऐसे उल्कापिंड के पृथ्वी पर गिरने की बात नहीं बताई है। ऐसे में इसे स्पेसशिप मानकर हवाई के लोगों में दहशत है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News