भूकंप की तबाही दिखाती वो फोटोज, जिन्हें देख 2019 में कांप गया लोगों का कलेजा
हटके डेस्क: भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा हर साल दुनिया के कई देशों को अपनी तबाही का शिकार बनाती है। नेशनल अर्थक्वेक इनफार्मेशन सेंटर की मानें तो हर साल 12 से 14 हजार भूकंप के झटके तबाही मचाते हैं। वैसे तो 2019 ने अभी तक भूकंप के कई झटके महसूस किए हैं, लेकिन इंटरनेट पर कुछ ख़ास तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा। आज हम आपको इस साल भूकंप से प्रभावित लोगों की वायरल फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
16

चीन के सिचुआन प्रांत में आए 6.6 मैग्नीट्यूड के भूकंप में अपना घर खोने के बात रोता बच्चा।
26
जापान के औतसुचि में आए 9.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप में घर के ऊपर ही चढ़ गया जहाज।
36
जापान के मियाको में आए 8.9 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने कोस्टल एरिया को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
46
कैरिबियाई देश हैती में आए 7.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप में घायल हुई बच्ची।
56
कैलिफोर्निया में आए भूकंप में कार के ऊपर गिरे ब्रिज से झांकता पुलिसकर्मी।
66
जापान के नटोरि में भूकंप और सुनामी में हुई बर्बादी के बाद रोती युवती।
Latest Videos