- Home
- Viral
- दुनिया के इन 20 देशों में टूट पड़ा है कोरोना का कहर, तस्वीरों में देखें कैसा है इस वायरस का खौफ
दुनिया के इन 20 देशों में टूट पड़ा है कोरोना का कहर, तस्वीरों में देखें कैसा है इस वायरस का खौफ
| Published : Mar 06 2020, 02:19 PM IST / Updated: Mar 06 2020, 02:25 PM IST
दुनिया के इन 20 देशों में टूट पड़ा है कोरोना का कहर, तस्वीरों में देखें कैसा है इस वायरस का खौफ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
121
इस लिस्ट में जाहिर सी बात है, टॉप पर वही देश है, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। चीन में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इस देश में अभी तक कुल 80 हजार 555 मामले सामने आए हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 3 हजार 42 है।
221
दूसरे नंबर पर है साउथ कोरिया। तानाशाह किमजोंग इस देश में वायरस के आतंक से परेशान है। साउथ कोरिया में इस वायरस के कुल 6 हजार 284 मामले सामने आए हैं। साथ ही 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
321
इटली तीसरे नंबर पर आता है। यहां 3 हजार 858 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। मौत की बात करें तो अभी तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है।
421
ईरान चौथे नंबर पर है। यहां 3 हजार 513 संक्रमित लोग सामने आए हैं। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 108 है।
521
जापान इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार 60 है तो मरने वालों की संख्या 12 है।
621
जर्मनी में इस वायरस के कुल 545 मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
721
सातवे नंबर पर आता है फ्रांस। यहां कुल 423 मामले सामने आए हैं, जिनमें से मौत की संख्या अभी 7 है।
821
आठवें नंबर पर आता है स्पेन। यहां वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 282 है। जबकि मौत की संख्या 3 है।
921
नौवें नंबर पर आता है अमेरिका। इस देश में अभी तक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 226 है। जबकि मरने वालों की संख्या अभी 14 है।
1021
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है स्विट्ज़रलैंड। इस देश में अभी तक वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 120 है जबकि मरने वालों की संख्या अभी तक मात्र एक है।
1121
सिंगापुर की बात करें तो अभी इस वायरस के कंफर्म केस 117 हैं। जबकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है।
1221
लिस्ट में अगला नंबर आता है यूनाइटेड किंगडम का। यहां अभी वायरस के कुल 226 कंफर्म केस सामने आए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा अभी 14 है।
1321
तेरहवें नंबर पर आता है हांगकांग। इस देश में अभी वायरस से संक्रमित टोटल 105 मामले सामने आए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
1421
नेक्स्ट नंबर आता है स्वीडन का। इस देश में अभी कोरोना वायरस के टोटल 94 केस सामने आए हैं। जबकि मौत किसी की भी नहीं हुई है।
1521
पन्द्रहवें नंबर पर आता नॉर्वे। यहां वायरस ने अभी तक 91 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जबकि किसी की मौत नहीं हुई है।
1621
सोलहवें नंबर पर आता है नीदरलैंड। इस देश में कोरोना के कुल 82 मामले सामने आए हैं। मौत किसी की भी नहीं हुई है।
1721
सत्रहवें नंबर पर आता है ऑस्ट्रलिया। इस देश में वायरस ने कुल 60 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
1821
अगला नंबर आता है कुवैत का। इस वायरस ने अभी तक 58 लोगों को शिकार बनाया है। इससे हुई मौतों का आंकड़ा दो है।
1921
उन्नीसवे नंबर पर आता है बहरैन। बहरैन में वायरस के कुल 55 मामले सामने आए हैं। हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई है।
2021
लिस्ट में बीसवें नंबर पर है मलेशिया। यहां वायरस के 55 मामले सामने आए हैं। यहां अभी तक किसी की जान नहीं गई है।